सांसद तिवारी से गांवों के विकास के लिए मांगी ग्रांट

सांसद मनीष तिवारी ने वीरवार को अपने निवास रूपनगर में हलके के लोगों की समस्याओं को सुना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 12:30 AM (IST)
सांसद तिवारी से गांवों के विकास के लिए मांगी ग्रांट
सांसद तिवारी से गांवों के विकास के लिए मांगी ग्रांट

जागरण संवाददाता, रूपनगर

सांसद मनीष तिवारी ने वीरवार को अपने निवास रूपनगर में हलके के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मोहाली, खरड़, मोरिडा, नूरपुरबेदी, श्री आनंदपुर, नंगल व श्री चमकौर साहिब के अलावा जिले के कई अन्य गांवों के लोगों व कार्यकर्ताओं ने सांसद को अपनीं मुश्किलें बताईं। इस मौके कई लोगों की मुश्किलों का तिवारी ने मौके पर ही हल किया। इस दौरान सांसद मनीष तिवारी से कई गांवों की पंचायतों के लोगों ने उनके गांवों के विकास के लिए ग्रांट देने की अपील की। इस पर सांसद जल्द ही ग्रांट जारी करने का भरोसा दिया। इससे पहले गांव झल्लियां से हरिदर सिंह गिल के नेतृत्व में पंचायत व क्लब के प्रधान दलबीर सिंह, सरपंच परमजीत सिंह और नछत्तर सिंह ने सांसद को सम्मान चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के लोगों की मुश्किलों का वह गंभीरता से हल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन सीएम अमरिदर सिंह के नेतृत्व में हलके में जो भी काम होने वाले हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान मौके पर लार्ज स्कूल इंडस्ट्री विकास बोर्ड पंजाब के चेयरमैन पवन दीवान, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की, गुरिद्रपाल सिंह बिल्ला, पार्षद गुरमीत सिंह रिकू, पार्षद अमरजीत सिंह जोली, पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, सोखी राम नवांशहर, राणा कुशलपाल व रवि राठौर खिजराबाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी