नहीं थम रहा बंदर का आतंक, दो और को बनाया निशाना

बंदर का आतंक इस कद्र जारी है कि अब तक डेढ दर्जन के करीब बच्चे और महिलाएं इसके हमले से घायल हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:23 AM (IST)
नहीं थम रहा बंदर का आतंक, दो और को बनाया निशाना
नहीं थम रहा बंदर का आतंक, दो और को बनाया निशाना

संवाद सूत्र चमकौर साहिब:

चमकौर साहिब क्षेत्र के गाव धोलरां बसी गुज्जरां और कतलौर में एक बंदर का आतंक इस कद्र जारी है कि अब तक इन गांवों में डेढ दर्जन के करीब बच्चे और महिलाएं इसके हमले से घायल हो चुकी हैं। इस बारे में जंगली जीव विभाग कितना सतर्क है, इसका इस बात से पता लगता है कि बंदर को पकड़ने के लिए सिर्फ एक महिला अधिकारी भेजी जा रही है। पिछले दो दिनों में गांव धोलरा और बसी गुजरां में बंदर के हमले से एक बच्चा और महिला घायल हुई है। गांव धोलरां की सरंपच तरणजीत सिंह नीटा ने बीते दिनों जंगली जीव विभाग के जिला अधिकारियों से मिलकर बंदर को पकड़ने की मांग की थी। इस पर विभाग ने टीम भेजकर बंदर को काबू करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन बाद में विभाग ने मात्र एक महिला अधिकारी को भेज दिया। उसने बंदर को पकड़ने के लिए एक पिजरा भी लगाया, पर बंदर पकड़ में नहीं आया। सरपंच तरणजीत सिंह ने बताया कि बताया कि बंदर क हमले में अब तक जोत मोहम्मद , अमनप्रीत कौर, छिदरपाल कौर सहित अन्य कई अन्य घायल हो चुके हैं। सरपंच तरणजीत सिंह ने भी विभाग से मांग की है कि जैसे भी हो, बंदर को काबू कर लोगों को निजात दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि इससे पहले इसी बंदर ने साथ लगते गांव कतलौर में छह बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी