भाई घनईया सोसाइटी ने लगाए इमली व नींबू के पौधे

नंगल वातावरण की स्वच्छता के लिए शहर की भाई घनईया सर्व साझी सेवा सोसायटी ने शनिवार को पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 11:48 PM (IST)
भाई घनईया सोसाइटी ने लगाए इमली व नींबू के पौधे
भाई घनईया सोसाइटी ने लगाए इमली व नींबू के पौधे

जागरण संवाददाता, नंगल: वातावरण की स्वच्छता के लिए शहर की भाई घनईया सर्व साझी सेवा सोसायटी ने शनिवार को पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ कर दिया है। बीबीएमबी के स्टाफ क्लब में पौधारोपण के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना के बीसी एंड टाउनशिप डिवीजन के सीनियर एक्सईएन महेंद्र सिंह यादव ने इमली का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सोसायटी के संयोजक कामरेड विजय कुमार ने कहा कि ट्री गार्ड के साथ औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। समय की सख्त जरूरत है कि हरियाली में इजाफा किया जाए। इमली, जामुन व नींबू के पौधे लगाए जाने के मौके पर सोसायटी के प्रतिनिधि जगतार सिंह राणा, योगाचार्य आरएस राणा, अनिल कुमार राणा, योगेश सचदेवा बिक्की, संजय कुमार, धमर्ेंद्र कुमार, भंडारी राम ने बीबीएमबी को भरोसा दिलाया कि उनका संगठन शहर में हरियाली बढ़ाने में लगातार सहयोग देता रहेगा। सभी ने वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता की ओर से दिए जा रहे सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी