स्कूल को भेंट की एलईडी व फर्नीचर

गांव कलोता के सरकारी प्राइमरी स्कूल को एलईडी व आंगनबाड़ी स्कूल को फर्नीचर भेंट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:33 PM (IST)
स्कूल को भेंट की एलईडी व फर्नीचर
स्कूल को भेंट की एलईडी व फर्नीचर

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : गांव कलोता के सरकारी प्राइमरी स्कूल को एलईडी व आंगनबाड़ी स्कूल को फर्नीचर भेंट किया गया। सरपंच रणबीर सिंह कलोता ने बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल कलोता में स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत एलईडी, आंगनवाड़ी स्कूल में अलमारी और बच्चों के लिए कुर्सियां व टेबलों की जरूरत थी जिसे करमजीत सिंह प्रिस न्यूजीलैंड, हाईकोर्ट के वकील अमृता सिंह कलोता, भाई जैता जी सिविल अस्पताल के डॉ. अमरिदर सिंह और गगनदीप कौर कलोता एडीशनल मैनेजर की तरफ से संयुक्त तौर पर ले कर दिया गया। इस मौके स्कूल के अध्यापक अंजू बाला, हरमीत कौर, आंगनवाड़ी वर्कर कुलविदर कौर, रणबीर कौर के अलावा कुलवंत सिंह, सुखवीर सिंह, फूलविदर सिंह, चरन सिंह, सतनाम सिंह, गुरचरन सिंह पंच, सुखदेव सिंह पंच, सुरिदर कौर, सुजान कौर, सिमरन कौर पंच, शिदर कोर पंच, सिकंदर सिंह, बलदेव सिंह, हरजाप सिंह पंच, धर्मवीर सिंह, बलविदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, तरलोक सिंह, गुरमुख सिंह, सुरिदर कुमार आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी