जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह ने सुने सुझाव किया दौरा

रूपनगर सेशन डिवीजन के प्रशासकीय जज जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 04:29 PM (IST)
जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह ने सुने सुझाव किया दौरा
जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह ने सुने सुझाव किया दौरा

जागरण संवाददाता, नंगल

नंगल सिविल कोर्ट के लिए नई इमारत का निर्माण तथा जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज एवं रूपनगर सेशन डिवीजन के प्रशासकीय जज जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह ने दौरा किया। उन्होंने शहर में सिविल कोर्ट के लिए बनने वाली इमारत के लिए जरूरी स्थानों का दौरा करने से पहले कोर्ट कांपलेक्स में स्वागत के लिए पहुंचे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा वकीलों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी के सुझाव भी सुने। इस दौरान उनके साथ जिला सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की चेयरपरसन हरप्रीत कौर जीवन, सहायक सेशन जज हरिंदर कौर, सहायक सेशन जज रणधीर सिंह हुंदल, सुमित घई, सचिव डीएलए हरसिमरन सिंह, रोपड़ के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट मदन लाल, नंगल सिविल कोर्ट की जज सीनियर डिविजन रूपा धालीवाल, डीसी रूपनगर सुमित जारंगल, एसएसपी रूपनगर स्वपन शर्मा, तहसीलदार राम किशन, एसडीएम कनु गर्ग, एसडीएम हरजोत कौर आदि भी मौजूद थे। इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण के लिए आए माननीय जस्टिस को नंगल सिविल कोर्ट की बनने वाली इमारत के लिए चयनित स्थानों के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर जस्टिस का सिविल कोर्ट में पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन रूपनगर के पूर्व प्रधान एवं नंगल के पार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, एडवोकेट अनुज ठाकुर, श्री आनंदपुर साहिब बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट राकेश मार्कन, एडवोकेट विनायक शर्मा, राज कुमार ने भी जस्टिस का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। एडवोकेट राकेश मार्कन ने जताया आभार श्री आनंदपुर साहिब बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट राकेश मार्कन ने दौरे पर आए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज एवं रूपनगर सेशन डिवीजन के प्रशासकीय जज जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह के समक्ष आग्रह किया कि नंगल सिविल कोर्ट में बीबीएमबी से अतिरिक्त स्थान लेकर यहां वकीलों के बैठने के लिए इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नंगल में सिविल कोर्ट के लिए भव्य इमारत के निर्माण के मकसद से शुरू की गई प्रक्रिया को लेकर माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बनने जा रही इमारत को लेकर इलाके के वकीलों व आम लोगों में खुशी का वातावरण है।

chat bot
आपका साथी