दो से सात लाख तक के पैकेज का ऑफर

रूपनगर पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए घर- घर रोजगार प्रोग्राम के अंतर्गत आइईटी भद्दल कैंपस जिला रूपनगर में मेगा जॉब मेला लगाया गया, जिसमें 800 आवेदनकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इनमें से 500 से अधिक आवेदनकर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:04 PM (IST)
दो से सात लाख तक के पैकेज का ऑफर
दो से सात लाख तक के पैकेज का ऑफर

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए घर- घर रोजगार प्रोग्राम के अंतर्गत आइईटी भद्दल कैंपस जिला रूपनगर में मेगा जॉब मेला लगाया गया, जिसमें 800 आवेदनकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इनमें से 500 से अधिक आवेदनकर्ताओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। जिन्हें दो लाख से सात लाख तक के पैकेज ऑफर किए गए, जबकि 85 छात्रों को सेल्फ इंप्लाइमेंट के लिए गाइड किया गया। इस मेले के दौरान 18 प्रसिद्ध कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शामूलियत की।

इस रोजगार मेले का आगाज डीसी रूपनगर डॉ.सुमीत जारंगल द्वारा किया गया। इस मौके उन्होंने रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं से भेंट की व उन्हें सख्त परिश्रम करने और हिम्मत न हारने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में जहां समाज ने इतनी उन्नति की है वहीं रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ गए हैं। जरूरत तो केवल हिम्मत न हारने व अधिक से अधिक मेहनत कर मुकाम हासिल करने की है। उन्होंने सभी आवेदनकर्ताओं व समूह स्टाफ को अपने वोट का उचित प्रयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने जानकारी देते बताया कि छात्रों के आवेदन पत्रों को स्वीकार न किए जाने के मामलों के समाधान के लिए जिला रोजगार ब्यूरो द्वारा एक विशेष सर्वे भी किया जा रहा है ताकि कंपनियों की जरूरतों के संबंध में एक डाटाबेस तैयार किया जा सके। जरूरत के अनुसार छात्रों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा सके। रोजगार मेलों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष डेस्क स्थापित किए गए हैं।

इस मौके जिला रोजगार अफसर र¨वदरपाल ¨सह ने बताया कि जो आवेदनकर्ता इस मेले के दौरान वंचित रह गए हैं वे 18 फरवरी को जिला रोजगार ब्यूरो रूपनगर में और 22 फरवरी को बेला कॉलेज में लगने वाले रोजगार मेले में हिस्सा लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इस मौके एडीसी (विकास) अमरदीप ¨सह गुजराल, चेयरमैन केएफइटी प्रेमपाल गांधी, कैंपस डायरेक्टर जेएस कंवर, कॉलेज ऑफ आर्कीटेक्ट के डायरेक्टर बिपिन मलिक, आइएमएस के डायरेक्टर डॉ.जगदीप ¨सह, ¨प्रसिपल फार्मेसी डॉ.दीपक कुमार सहित अन्य प्रसिद्ध कंपनियों के नुमाईंदे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी