फार्मेसी कालेज में नए शैक्षणिक अकादमिक सेशन का आगाज

स्बा बेला के अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में नए शैक्षणिक अकादमिक सेशन 2020-2021 का आगाज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 03:52 PM (IST)
फार्मेसी कालेज में नए शैक्षणिक अकादमिक सेशन का आगाज
फार्मेसी कालेज में नए शैक्षणिक अकादमिक सेशन का आगाज

संवाद सहयोगी, रूपनगर : कस्बा बेला के अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में नए शैक्षणिक अकादमिक सेशन 2020-2021 का आगाज किया गया है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सैलेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने जो हिदायतें जारी की हैं उनके अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं का आगाज किया जा रहा है। कॉलेज में चल रहे कोर्स डी-फार्मेसी दूसरा वर्ष, बी-फार्मेसी तीसरा, पांचवां व सातवां सेमेस्टर, एम-फार्मा तीसरा सेमेस्टर, बीएससी (एमएलएस) तीसरा व पांचवां सेमेस्टर, एमएससी (फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री) तीसरा सेमेस्टर की कक्षाएं आनलाइन शुरू की गई हैं।

इस मौके पर सब कमेटी फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन कैप्टन एमपी सिंह सहित अध्यक्ष सब कमेटी फार्मेसी कालेज डॉ. भाग सिंह बोला, सचिव जगविदर सिंह, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, मेंबर दविदर सिंह जटाणा, सेवा सिंह व आरएन मोदगिल ने डायरेक्टर डॉ. सैलेश शर्मा को बधाई देते हुए संकट की इस घड़ी में हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। अरूण कुमार पुरी ----------

chat bot
आपका साथी