अवैध कब्जों से सिकुड़ा मोरिडा शहर, कौंसिल बनी अनजान

मोरिडा शहर में अवैध कब्जों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:10 AM (IST)
अवैध कब्जों से सिकुड़ा मोरिडा शहर, कौंसिल बनी अनजान
अवैध कब्जों से सिकुड़ा मोरिडा शहर, कौंसिल बनी अनजान

संवाद सूत्र, मोरिडा

मोरिडा शहर में अवैध कब्जों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। बाजारों में दुकानदारों ने करीब दस फीट से भी अधिक जगह घेर रखी है, जबकि नगर कौंसिल दुकानदारों से इन अवैध कब्जों को छुड़वाने में नाकाम सिद्ध हो रही है। शहर के लोगों में डॉ. निर्मल धीमान, मनजीत सिंह और परविदर सिंह शैंटी ने बताया कि पहले पुराने बसी बाजार वाली सड़क पर परशुराम चौक से लेकर रेलवे फाटकों तक सड़क करीब 90 फीट चौड़ी होती थी, जो अब अवैध कब्जों के चलते सिर्फ 25 फीट ही रह गई है। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बीच सड़क में सामान सजा रखा है, जिस कारण पैदल राहगीरों को चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। नगर कौंसिल की अनदेखी के कारण नेशनल हाईवे चंडीगढ़- लुधियाना सड़क, रत्नगढ़ बाजार और मेन बाजार में अवैध कब्जों के साथ ट्रैफिक समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्हों ने एसडीएम मोरिडा से अपील की कि वह शहर की समस्याओं की ओर ध्यान दें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी