गंधो कलां सरकारी मिडल स्कूल में मनाया 550वां प्रकाश पर्व

गांव गंधो कलां के सरकारी मिडल स्कूल में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:30 PM (IST)
गंधो कलां सरकारी मिडल स्कूल में मनाया 550वां प्रकाश पर्व
गंधो कलां सरकारी मिडल स्कूल में मनाया 550वां प्रकाश पर्व

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव गंधो कलां के सरकारी मिडल स्कूल में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। सरकारी मिडल स्कूल की इंचार्ज राजिदर कौर ने विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों, गांव के गणमान्यों, संगतों व स्कूल स्टाफ को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और फलसफे से प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान रागी जत्थे ने शबद गायन करते हुए संगत को निहाल किया। समापन से पहले स्कूल की तरफ से पहुंची संगत का आभार व्यक्त कर प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया गया। बाद में संगत के लिए चाय, समोसा व मिठाई का लंगर भी बांटा गया। इस धार्मिक समागम दौरान राजिदर कौर सहित नवप्रीत कौर संघा, सुरिदर कुमार, जसबीर कौर, करनैल सिंह, अजायब सिंह, बख्शीश सिंह, रविदर सिंह, करम सिंह, भूपिदर सिंह के अलावा स्कूल के अध्यापक, ब्लॉक व •िाला मेंटर, गांव की पंचायत, गांव के गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों तथा गांव के युवाओं ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी