नंगल में 80 करोड़ की योजना से संरक्षित होगा 67 गांवों का भूजल स्तर

पानी की पर्याप्त अपूर्ति सामान्य बनाए रखने के मद्देनजर अब पानी की सप्लाई नहर से उठाकर की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Dec 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Dec 2021 10:25 PM (IST)
नंगल में 80 करोड़ की योजना से संरक्षित होगा 67 गांवों का भूजल स्तर
नंगल में 80 करोड़ की योजना से संरक्षित होगा 67 गांवों का भूजल स्तर

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल के ग्रामीण इलाके में स्वच्छ पानी की पर्याप्त अपूर्ति तथा भू-जल स्तर को जरूरत के अनुसार सामान्य बनाए रखने के मद्देनजर अब पानी की सप्लाई नहर से उठाकर की जाएगी। करोड़ों की लागत वाले इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने शनिवार को बताया कि यह महत्वाकांक्षी योजना 67 गांवों के लिए तैयार की गई है। पहले इन गांवों में पानी की सप्लाई ट्यूबेल सिस्टम के माध्यम से की जाती है, इस वजह से जहां पेयजल की सप्लाई उचित व संतोषजनक नहीं है। ऐसे में सरकार की और से तैयार की गई इस योजना से गांवों में पानी की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को इस बड़ी पेयजल योजना का उद्घाटन जवाहर मार्केट में किया जाएगा।

स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा है कि मौजूदा हालातों में यह जरूरी है की प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए गिर रहे भूजल स्तर को बचाया जाए। 80 करोड़ की लागत वाली नहरों से सप्लाई पानी की सप्लाई करने वाली इस योजना से भूजल स्तर बचाने के प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को इस योजना के तहत थलुह, भलड़ी, नांगरा आदि गांवों में होने वाले कार्य के लिए 4.97 करोड़ का चेक वाटर सप्लाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंप दिया गया है. यह भी आदेश दिए गए हैं कि इस योजना का काम निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए ताकि योजना के मकसद को सफल बनाया जा सके।

इस मौके पर नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैयर, डा. रविदर दीवान, हकीम हरमिदर पाल सिंह मिन्हास, अशोक सैनी आदि ने स्पीकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह महत्वाकांक्षी पेयजल योजना गिरते जा रहे भूजल स्तर को बरकरार रखने के लिए अहम रोल अदा करेगी। इससे ग्रामीण इलाके में चली आ रही पानी की समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी