मेडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, नवांशहर थाना सिटी पुलिस ने मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रमेश बाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 05:15 PM (IST)
मेडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान पर मामला दर्ज
मेडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, नवांशहर

थाना सिटी पुलिस ने मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रमेश बाली के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर की जांच के बाद घोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। औड़ के रहने वाले धर्मपाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वे व उसके अन्य साथी मेडिकल प्रैक्टीशनर के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। खुद को मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बताने वाले रमेश कुमार बाली ने उन्हें जानकारी दी थी कि वे मोहल्ला गुरु अंगद नगर में पंजाब गवर्नमेंट एवं मेडिकल कौंसिल ब¨ठडा के तहत चलने वाला सेंटर चलाते हैं। उन्हें बताया गया था कि इस सेंटर से डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के बाद वे कहीं भी मेडिकल प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके बदले बाली ने उनसे प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपये ले लिए। मगर अब उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मिली कि संबंधित सेंटर ब¨ठडा के पेरामेडिकल साइंस कौंसि पंजाब में है ही नहीं। धर्मपाल ने बताया कि बाली ने बहुत से लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी की। जबकि पुलिस को होशियारपुर के गांव भजलां निवासी संदीप कुमार, मल्ला बेदियां निवासी हरदियाल ¨सह, राहों निवासी चरणजीत ¨सह, रामपुर निवासी मनदीप कौर आदि की ओर से भी एसी ही शिकायतें मिली हैं। जिसकी जांच उच्च पुलिस अधिकारियों की ओर से की गई व बाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं रमेश कुमार बाली ने कहा कि यह मामला राजनीति और गुटबाजी से प्रेरित है। उन्होंने किसी से भी फीस हासिल नहीं की, जो फीस ली गई है व एक संस्था की ओर से ली गई है। इसके सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी