विद्यार्थियों के प्रति अध्यापकों के दायित्व समझाए

गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 15 दिवसीय फैक्लटी डेवल्पमेंट प्रोग्राम करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:16 PM (IST)
विद्यार्थियों के प्रति अध्यापकों के दायित्व समझाए
विद्यार्थियों के प्रति अध्यापकों के दायित्व समझाए

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 15 दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इसके दूसरे दिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने फैकल्टी मेंबरों को वर्तमान युग के अनुसार काफी ज्ञान बांटा गया।

बेला फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शैलेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम का विषय इन्हांसिंग मोरल, एथिकल एंड इमोश्नल कंपीटेंसिस इन प्रोग्राम स्टूडेंट्स, द नीड फार पैराडिज्स शिफ्ट इन पैडागरी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बेला फार्मेसी कॉलेज के बारे भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रोग्राम आयोजन कमेटी की सचिव डॉ. रिचा गुप्ता ने इस 15 दिवसीय प्रोग्राम के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी व बताया कि इस प्रोग्राम में उत्तर भारत के 15 विभिन्न फार्मेसी कालेजों से 40 फैकल्टी हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

रयात विवि मोहाली के एजुकेशनल काउंसलर प्रोफेसर आरएस सलारिया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। ब्रह्मकुमारी मिशन रूपनगर से पहुंची अंजु बहन ने तनाव से मुक्ति व मन की शांति के टिप्स देने के साथ साथ फैकल्टी मेंबरों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। इसके अलावा कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजीव गर्ग ने स्व: शोध पर चर्चा करते हुए सवाल जवाब भी किए। इस मौके डायरेक्टर डॉ. सैलेश शर्मा ने मुख्य वक्ता सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया। इस आयोजन के दौरान मंच का संचालन सीमा शर्मा व चमनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी