पूर्व पार्षद ने अपने खर्चे पर टूट चुके मार्ग को करवाया समतल

वार्ड नंबर तीन में आवागमन की परेशानी को खत्म करने के लिए पूर्व पार्षद ने अपने खर्चे पर कार्य शुरू करवाया है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:34 PM (IST)
पूर्व पार्षद ने अपने खर्चे पर टूट चुके मार्ग को करवाया समतल
पूर्व पार्षद ने अपने खर्चे पर टूट चुके मार्ग को करवाया समतल

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर के वार्ड नंबर तीन में बरकरार आवागमन की परेशानी को खत्म करने के लिए पूर्व पार्षद ने खुद अपने खर्चे पर कार्य शुरू करवाया है । काग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद एवं वार्ड नंबर तीन के प्रभारी सुरेंद्र पम्मा ने बताया कि यहा बरसात के बाद से ही टूट चुके मार्ग पर चलना मुश्किल हो चुका था। लोग परेशान थे। ऐसे में उन्होंने खुद ही अपने स्तर पर कार्य शुरू करवाकर मार्ग को समतल करवाया है। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल की जेसीबी मंगवाकर समतल किए मार्ग के मद्देनजर लोगों में खुशी है। वार्ड के नागरिकों जीतराम फोरमैन, किशन चंद, जगतार सिंह,घास राम, जोगिंदर राणा, योगाचार्य आरएस राणा, कुलदीप राही, कस्तूरी लाल, शुभकरण, अशोक कुमार, जगजीत सिंह, सर्वजीत सिंह आदि ने पूर्व पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए का है कि वार्ड में अन्य जरूरी कायरें को भी जल्द शुरू कराया जाए क्योंकि लोग काफी परेशान हैं। पिछले दिनों नगर कौंसिल को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक पत्र भी भेजा था।

सुरेंद्र पम्मा ने दोहराया है कि वे वार्ड वासियों को राहत प्रदान करने के लिए शीघ्र सभी मसलों को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के ध्यान में लाएंगे। वार्ड को समस्या मुक्त बनाने की दिशा में बिना भेदभाव से कार्य किया जा रहा है। नगर कौंसिल अधिकारियों को आदेश दिलवाएंगे कि वह वार्ड नंबर तीन में जल्द जनहित के जरूरी कायरें को युद्ध स्तर पर शुरू करें।

chat bot
आपका साथी