गिनती की तैयारियां पूरीं, साथ - साथ चुनाव आयोग को देना होगा अपडेट

लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 10:18 PM (IST)
गिनती की तैयारियां पूरीं,  साथ - साथ चुनाव आयोग को देना होगा अपडेट
गिनती की तैयारियां पूरीं, साथ - साथ चुनाव आयोग को देना होगा अपडेट

जागरण टीम, रूपनगर, आनंदपुर साहिब: लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को अंतिम चरण के मतदान के उपरांत 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। लोकसभा हलका आनंदपुर साहिब के चार विधानसभा हलकों गढ़शंकर, बंगा, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और बलाचौर में वोटों की गणना दोआबा कॉलेज शोरां राहों (एसबीएस नगर) और विधानसभा हलका आनंदपुर साहिब, रूपनगर और चमकौर साहिब की वोटों की गणना सरकारी कॉलेज रूपनगर में होगी, जबकि विधानसभा हलका खरड़ व एसएएस नगर (मोहाली) की वोटों की गिनती खूनीमाजरा पॉलीटेक्निकल कालेज एसएएस नगर में होगी। इसके लिए जिला रूपनगर, एसबीएस नगर और एसएएस नगर के जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर खुद निगरानी कर रहे हैं। रूपनगर में जिला चुनाव अधिकारी डॉ.सुमीत जारंगल के पास सारा परिणाम एकत्र होगा और यहीं से वो चुनाव आयोग को अपडेट किया जाएगा। 23 मई को सुबह मत गणना की प्रक्रिया शुरू होने मौके सबसे पहले कंट्रोल यूनिट की सीलों की जांच होगी और सील खोलने के बाद उसका टोटल बटन दबाकर कुल हुए मतदान का प्रीजाइडिग अधिकारी द्वारा भरे गए फार्म 17-सी (अकाउंट ऑफ वोट) के साथ मिलाया जाएगा और उसके उपरांत ही रिजल्ट (परिणाम) बटन वाली सील खोली जाएगी। यह सब कुछ साथ- साथ वहां बैठे उम्मीदवारों के काउंटिग एजेंट्स को भी दिखाया जाएगा। मतगणना के दौरान हलके के किसी भी पांच बूथों की ईवीएमस के साथ लगे वीवीपीए टीज की स्लिपों (रसीदों) का भी संबंधित बूथ के साथ मिलान करवाया जाएगा। इसलिए सभी बूथों की स्लिपों को एक बंद बक्से में रख उसमें से उठाई जाने वाली पांच पर्चियों के नाम पर लिखे बूथों को लिया जाएगा और ये सब कुछ एआरओ की हिदायतों के अनुसार होगा। जिसके लिए मास्टर ट्रेनर गणना स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे हैं। .. तो वीवीपैट की स्लिप से होगा मिलान

यदि किसी भी ईवीएम को खोलने के बाद ऐसी स्थिति बन जाती है कि वह कोई परिणाम नहीं दिखाती, तो मामला काउंटिग ऑब्जर्वर के ध्यान में लाकर उस मशीन के साथ संबंधित वीवीपैट की स्लिपों की गिनती की जा सकती है। एक राउंड की गणना मुकम्मल होने के बाद उस राउंड के किसी भी दो टेबलों की मशीनें काउंटिग ऑब्जर्वर को दिखाई जाएंगी, जिसके उपरांत उस राउंड का परिणाम फाइनल माना जाएगा। आज फिर ट्रेनिग काउंटिग स्टाफ में एक एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक- एक काउंटिग सुपरवाइजर और एक- एक काउंटिग सहायक पर आधारित टीम होगी। जिसकी कल एक और ट्रेनिग करवाई जाएगी। गणना टेबलों का वितरण के संबंध में इन टीमों को 23 मई को सुबह मौके पर ही सूचना दी जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी