नवनियुक्त शिक्षकों को दिया आठ दिवसीय प्रशिक्षण

रूपनगर के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक विषय व अंग्रेजी विषय के नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 07:06 PM (IST)
नवनियुक्त शिक्षकों को दिया आठ दिवसीय प्रशिक्षण
नवनियुक्त शिक्षकों को दिया आठ दिवसीय प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक विषय व अंग्रेजी विषय के नवनियुक्त शिक्षकों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण संपन्न हो गया।

समापन के मौके जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जबकि उनके साथ उप जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी सुरिदरपाल सिंह विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां पहुंचने पर स्कूल की प्रिसिपल अंजू चौधरी के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ तथा नवनियुक्त शिक्षकों ने दोनों शिक्षाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। प्रिसिपल अंजू चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने दावा किया कि इस प्रशिक्षण को हासिल करने के बाद जब सरकारी स्कूलों में रेगुलर रूप से कदम रखेंगे तो उन्हें स्कूलों की किसी भी गतिविधि को चलाने एवं अंजाम देने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

इस मौके डीएम अंग्रेजी सर्बजीत सिंह सहित अरविदर सिंह व दविदर सिंह बंगा के अलावा बीएम सीमा रानी, अनीता कुमारी, जसवीर सिंह शांतपुरी, अजय कुमार, दर्शन सिंह तथा गुरविदर सिंह आदि ने नए शिक्षकों को अंग्रेजी व सामाजिक विषयों के विभिन्न संकल्पों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला सहित उप जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी सुरिदरपाल सिंह, प्रिसिपल डाईट तरणजीत कौर, उप जिला शिक्षाधिकारी एलीमेंटरी रंजना कटियाल ने भी नए शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। राज कुमार खोसला ने सभी को सर्टिफिकेट व प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान नए शिक्षकों के दोनों विषयों के प्रशिक्षण पर आधारित टेस्ट भी लिए गए।

chat bot
आपका साथी