कैंप के आठवें दिन कैडेट्स में करवाए गए ड्रिल मुकाबले

रूपनगर रूपनगर की एनसीसी ट्रे¨नग स्कूल में कमां¨डग अफसर कर्नल बावा प्रदीप ¨सह ठाकुर की कमांड में जारी 23 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैंप के आठवें दिन कैडेट्स में ड्रिल मुकाबले करवाए गए। इससे पहले कैडेट्स को मार्च करने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके सूबेदार मेजर मुकेश कुमार तथा एनसीसी अफसर ह¨रदर ¨सह ने कहा एनसीसी के साथ साथ भारतीय सेना में भी लड़के व लड़कियों को एक बराबर दर्जा दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैडेट्स में एकता, अनुशासन तथा आत्म विश्वास की भावना पैदा करने के लिए ड्रिल में भाग लेना अति जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST)
कैंप के आठवें दिन कैडेट्स में करवाए गए ड्रिल मुकाबले
कैंप के आठवें दिन कैडेट्स में करवाए गए ड्रिल मुकाबले

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर की एनसीसी ट्रे¨नग स्कूल में कमां¨डग अफसर कर्नल बावा प्रदीप ¨सह ठाकुर की कमांड में जारी 23 पंजाब बटालियन के एनसीसी कैंप के आठवें दिन कैडेट्स में ड्रिल मुकाबले करवाए गए। इससे पहले कैडेट्स को मार्च करने का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके सूबेदार मेजर मुकेश कुमार तथा एनसीसी अफसर ह¨रदर ¨सह ने कहा एनसीसी के साथ साथ भारतीय सेना में भी लड़के व लड़कियों को एक बराबर दर्जा दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैडेट्स में एकता, अनुशासन तथा आत्म विश्वास की भावना पैदा करने के लिए ड्रिल में भाग लेना अति जरूरी है। उन्होंने कैडेट्स को ड्रिल की महत्ता के बारे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए समझाया कि सेना में भर्ती होने के लिए ड्रिल का सीखना बहुत जरूरी है। इस मौके प्रशिक्षकों के द्वारा पहले ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद मुकाबले करवाए गए। इस मौके कमां¨डग अफसर कर्नल बावा प्रदीप ¨सह ठाकुर व प्रबंधकीय अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष शर्मा ने गतिविधियों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया तथा व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि मुकाबलों के परिणाम कैंप के अंतिम दिन घोषित किए जाएंगे। इस मौके एनसीसी अफसर ह¨रदर ¨सह, एनसीसी अफसर सतनाम ¨सह पुरखाली, एनसीसी अफसर सर्बजीत ¨सह, एनसीसी अफसर नवीन कुमार, एनसीसी अफसर चंद्रेश शौरी, सूबेदार मेजर मुकेश कुमार, ट्रे¨नग क्लर्क सु¨रदरपाल ¨सह, सूबेदार रामेश्वर, नायब सूबेदार भास्कर, सीएचएस दिनेश कुमार, नायब सूबेदार परमजीत ¨सह तथा अकेडमी का अन्य स्टाफ हाजिर था।

chat bot
आपका साथी