हड़ताल पर डाक्टर और लैब स्टाफ, उपचार के लिए आए मरीजों ने खाए धक्के

रूपनगर में डाक्टरों और मेडिकल लेबोरेटरी स्टाफ की शुक्रवार को की गई एक दिवसीय हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:56 PM (IST)
हड़ताल पर डाक्टर और लैब स्टाफ, उपचार के लिए आए मरीजों ने खाए धक्के
हड़ताल पर डाक्टर और लैब स्टाफ, उपचार के लिए आए मरीजों ने खाए धक्के

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर में डाक्टरों और मेडिकल लेबोरेटरी स्टाफ की शुक्रवार को की गई एक दिवसीय हड़ताल पर जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिविल अस्पताल रूपनगर में स्पेशलिस्ट डाक्टरों के पास रोजाना की ओपीडी 400 से 500 के बीच होती है। इससे डाक्टरों की हड़ताल से इतने लोगों को शुक्रवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रोजाना सिविल में 700 से लेकर 800 तक मरीजों के विभिन्न टेस्ट मेडिकल लैबोरेटरी में होते हैं, जो शुक्रवार को नहीं हो पाए। वहीं इमरजेंसी सेवाएं चालू रखने के लिए सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ ने हड़ताल नहीं की, लेकिन ओपीडी बंद होने की वजह से ओपीडी वाले मरीज इमरजेंसी में डाक्टर के पास लाइन लगाकर चेकअप करवाते रहे। बेशक डाक्टर ऐसे में इमरजेंसी में इमरजेंसी केस को भी देखते रहे, लेकिन उनके पास काम का बोझ बढ़ने से न सिर्फ डाक्टर, बल्कि मरीजों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। डाक्टर, लेबोरेटरी स्टाफ अपनी संयुक्त मांगों छठे पे कमीशन और एनपीए में कटौती के खिलाफ सरकार के खिलाफ आक्रोश में हैं। नहीं लगा एंटी रैबिज इंजेक्शन: अजमेर सिंह सिविल में आए अजमेर सिंह ने कहा कि उसे कुत्ते ने काट लिया था और उसे एंटी रैबिज इंजेक्शन लग रहे हैं। शुक्रवार को अगला इंजेक्शन लगना था। काफी देर तीन नंबर कमरे के बाहर इंजेक्शन लगने का इंतजार करता रहा, पर स्टाफ की हड़ताल से बैरंग लौटना पड़ा। नहीं दिखा पाए रिपोर्ट: हरप्रीत कौर

मोरिडा के पास के गांव अरनौली से आई हरप्रीत कौर ने कहा किवह गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का समय पूरा होने को है। वह आज अपने पति को साथ लेकर रिपोर्ट दिखाने के लिए सर्जरी के स्पेशलिस्ट डाक्टर के पास आई थी। यहां आकर पता कि डाक्टर हड़ताल पर हैं। डाक्टर नहीं मिला: लाजवंती घाड़ इलाके के गांव ठौणा से आई बुजुर्ग लाजवंती ने कहा कि उसके गले की नली में कोई समस्या है। इसकी वजह से वह अच्छे से भोजन निगल नहीं पाती। डाक्टर के पास नियमित जांच के लिए आती है और डाक्टर ने उसे एंडोस्कोपी के लिए कहा है। शुक्रवार को एंडोस्कोपी टेस्ट लिखवाने के लिए आई थी, लेकिन यहां आकर डाक्टर अपने कमरे में नहीं मिला । नहीं हो पाया चेकअप: कमलजीत गांव मनसूहा से आए कमलजीत सिंह ने कहा कि उसकी आंख में चोट लग गई थी और वह डाक्टर के पास नियमित इलाज के लिए आ रहा है। एक आंख बंद है, इसलिए वह अपनी बुजुर्ग मां को साथ लाया था, पर उसका चेकअप नहीं हो पाया। इमरजेंसी सेवाएं जारी रखीं: डा.तरसेम उधर रूपनगर के एसएमओ डा. तरसेम सिंह ने कहा कि डाक्टरों की हड़ताल के बारे में पूर्व सूचना प्रशासन को दे दी थी। इसके बाद भी इमरजेंसी सेवाएं और कोविड के लिए जांच और वैक्सीनेशन का काम जारी रखा।

chat bot
आपका साथी