सरकार गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं देने में प्रयत्नशील

काठगढ़ कस्बे काठगढ़ को हर प्रकार से विकास युक्त बनाने के लिए गलियों व नालियों को बढि़या बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 12:34 AM (IST)
सरकार गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं देने में प्रयत्नशील
सरकार गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं देने में प्रयत्नशील

संवाद सहयोगी,काठगढ़: कस्बे काठगढ़ को हर प्रकार से विकास युक्त बनाने के लिए गलियों व नालियों को बढि़या बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा स्मार्ट विलेज स्कीम को लेकर काठगढ़ के मोती चौक से सरपंच डा.गुरनाम सिंह चाहल के नेतृत्व में नींव पत्थर रखा गया। इसका उद्घाटन मेंबर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चौधरी मोहन लाल हक्कला ने किया। उनके साथ कस्बे के पूर्व सरपंच डा.जोगिदर पाल दत्त व मार्केट प्रधान राज कुमार आनंद भी शामिल थे। नींव पत्थर रखने के बाद हक्कला ने कहा कि पंजाब सरकार का ध्यान अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ है। अब गांवों को शहरों की तरह हर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि काठगढ़ में जो समस्या होगी, वह भी दूर की जाएगी। उन्होने कहा कि विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगुपुर अपना हर वादा पूरा कर रहे हैं। कई गांवों में सोलर लाइटों को लगाया गया है। इस मौके पर सरपंच डा. गुरनाम सिंह बलदेव सिंह पनेसर,महिला पंच शीतलआनंद,पंच मोहन लाल,अश्वनी आनंद,जसपाल सिंह, सुखचैन सिंह ,रामजी दास,मोहन सिंह,कृष्ण कुमार, मार्केट प्रधान राजकुमार व गुरदेव चौधरी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी