जिला प्रशासन ने शिरोमणि कमेटी के साथ की बैठक

खालसाई जाहो जलाल का प्रतीक राष्ट्रीय जोड़ मेला होला महल्ला को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने एसजीपीसी सदस्यों मैनेजर और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 06:09 PM (IST)
जिला प्रशासन ने शिरोमणि कमेटी के साथ की बैठक
जिला प्रशासन ने शिरोमणि कमेटी के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब : खालसाई जाहो जलाल का प्रतीक राष्ट्रीय जोड़ मेला होला महल्ला को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने एसजीपीसी सदस्यों, मैनेजर और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के साथ बैठक की। इस मौके पर डीसी रूपनगर सोनाली गिरी ने कहा कि होला महल्ला को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी से सुझाव भी लिए गए हैं। इससे पहले एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही मुलाजिमों को भी जागरूक किया जाए। इस मौके हेड ग्रंथी फूला सिंह, एसडीएम कन्नू गर्ग, मैनेजर मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी