आनंदपुर साहिब में 300 लोगों के लिए गए कोरोना के सैंपल

आनंदपुर साहिब में 300 लोगों के लिए गए कोरोना के सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:04 AM (IST)
आनंदपुर साहिब में 300 लोगों के लिए गए कोरोना के सैंपल
आनंदपुर साहिब में 300 लोगों के लिए गए कोरोना के सैंपल

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : भाई जैता जी सिविल अस्पताल की दो मेडिकल टीमों द्वारा करीब एक माह दौरान कोविड-19 संबंधित इलाके के तीन सौ से अधिक मरीजों के कोरोना के टेस्ट किए गए। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. चरनजीत कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ. रणबीर सिंह और डॉ. आशुतोश शर्मा की अगुआई में टीमों द्वारा लिए गए सैंपलों में श्री हजूर साहिब से आए 21 यात्रियों में से 19 पॉजिटिव आए लोगों के अलावा सब डिवीजन के चार गांव जिनमें निक्कूवाल, भाओवाल, मांगेवाल और महैण के वायरस प्रभावित चार मरीज सामने आए हैं। इस मौके पर डॉ. सुखविदर सिंह दयोल, चीफ फर्मासिस्ट नीरज शर्मा, एसएलए राणा बख्तावर सिंह, फर्मासिस्ट शाम लाल, सुरिदरपाल सिंह, चंदर मोहन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी