कोरोना कमेटी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता का दिया संदेश

शहर में हिमाचल सीमा से सटे शर्मा स्टोर दोबेटा कॉलोनी तथा तलवाड़ा के निकट वाले इलाके के लिए गठित की गई कोरोना कमेटी ने बुधवार को काम शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:55 PM (IST)
कोरोना कमेटी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता का दिया संदेश
कोरोना कमेटी ने फिजिकल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर में हिमाचल सीमा से सटे शर्मा स्टोर, दोबेटा कॉलोनी तथा तलवाड़ा के निकट वाले इलाके के लिए गठित की गई कोरोना कमेटी ने बुधवार को काम शुरू कर दिया है। कमेटी के सदस्यों पूर्व पार्षद विजय कौशल, विक्रम महाजन, राकेश मैहन के साथ अन्य गणमान्य लोगों दिलदार सिंह, विशाल सेठी ने कहा कि नंगल में शहर के बीच स्लम एरिया में कोरोना पॉजिटिव लोगों के आने से दहशत है।

इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ गई है। ऐसे में पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने जल्द नंगल में पहुंचकर जरूरी कार्य शुरू करवा दिए हैं। कमेटी सदस्यों ने लोगों को बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखें व ऐसे लोगों के शहर में पहुंचते ही सूचना प्रशासन व कोरोना कमेटी तक पहुंचाएं ताकि शहर को सुरक्षित रखा जा सके। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के बारे भी जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी