दो मोबाइल झपटमार काबू, डेढ़ लाख के आठ स्मार्टफोन बरामद

रूपनगर : रूपनगर पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 07:31 PM (IST)
दो मोबाइल झपटमार काबू, डेढ़ लाख के आठ स्मार्टफोन बरामद
दो मोबाइल झपटमार काबू, डेढ़ लाख के आठ स्मार्टफोन बरामद

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपित नाबालिग है। एसपी (ऑपरेशन) बल¨वदर ¨सह ने बताया कि सीआइए स्टाफ-01 के इंचार्ज दीपइंद्र ¨सह की पुलिस पार्टी ने इन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी की अगुआई कर रहे एएसआइ राकेश¨बदर ¨सह को गुप्त सूचना मिली थी कि अजीत ¨सह (20) उर्फ गगन पुत्र द¨वदर ¨सह वासी वार्ड नंबर-09 मो¨रडा अपने दो और साथियों के साथ मोटरसाइकिल (पीबी87-1796) पर सवार होकर मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते हैं और ये मोटरसाइकिल भी चोरी करते हैं। सूचना यह भी मिली थी कि इस समय दोनों रूपनगर शहर में घूम रहे हैं और लाइटों वाले चौक के पास हैं। एएसआइ राकेश¨बदर ¨सह की टीम तुरंत वहां पहुंच गई और मैक्स सिटी अस्पताल के निकट से आरोपित अजीत ¨सह उर्फ गगन तथा उसके एक नाबालिग साथी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका तीसरा साथी मौके से भाग गया।

आरोपित अजीत ¨सह 20 साल का है और उसका दूसरा साथी मो¨रडा वार्ड नंबर-09 का ही रहने वाला है और वो नाबालिग है। इनसे आठ चोरी किए गए महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बनती है। अजीत ¨सह उर्फ गगन के खिलाफ पहले ही छीनाझपटी के दो मामले सेक्टर 11 चंडीगढ़ और एक मामला थाना बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब में दर्ज है। आरोपितों से बरामद मोबाइल उन्होंने घड़आं, सिटी रूपनगर तथा मो¨रडा इलाके में छीने थे।

और वारदातें भी होंगी ट्रेस

सीआइए इंचार्ज दीपइंद्र ¨सह ने बताया कि मोबाइल चोर बहुत ही शातिर हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है और भी छीनाझपटी के मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी