फूड सेफ्टी टीम ने भरे देसी घी व मिठाइयों के सैंपल

त्योहारों के सीजन के मद्देनजर मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम चौकस हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:15 AM (IST)
फूड सेफ्टी टीम ने भरे देसी घी व मिठाइयों के सैंपल
फूड सेफ्टी टीम ने भरे देसी घी व मिठाइयों के सैंपल

संवाद सहयोगी, रूपनगर : त्योहारों के सीजन के मद्देनजर मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम चौकस हो गई है। रविवार को फूड सेफ्टी टीम रूपनगर की तरफ से अलग अलग दूध की डायरियों, हलवाईयों की दुकानों पर चैकिग की गई। यह चैकिग जिला सहायक फूड कमिश्नर सुखराव सिंह की देखरेख में की गई। टीम की तरफ से अलग-अलग चीजों के सात सैंपल लिए गए जिस में देसी घी, पनीर, खोया, रसगुल्ले, बेसन, लड्डू, मिल्क केक शामिल हैं। सुखराव सिंह ने कहा कि त्योहारों को लेकर मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत चैकिग की जा रही है और किसी भी दुकानदार, डेयरी वाले और हलवाई को मिलावटी सामान की बिक्री नहीं करनेदी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी मिलावटी सामान बेचता पाया गया तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी