योग में अव्वल रहने वाले बच्चों को किया सम्मानित

भारतीय योग संस्थान की रूपनगर इकाई ने सन टावर परिसर में विशेष समागम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:17 PM (IST)
योग में अव्वल रहने वाले बच्चों को किया सम्मानित
योग में अव्वल रहने वाले बच्चों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारतीय योग संस्थान की रूपनगर इकाई ने सन टावर परिसर में विशेष समागम आयोजित किया। इसमें कोरोना काल के दौरान योग फ्राम होम आन लाइन योग कक्षाओं के बारे जानकारी दी गई। समागम की अध्यक्षता संस्थान की जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने की। समागम में संस्था द्वारा समय- समय पर करवाए गए राष्ट्र व राज्य स्तरीय समागमों में बेहतरीन योग प्रदर्शन व भजन गायन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके कुसम शर्मा ने कहा कि चाहे कोरोना काल के दौरान हर कोई घरों के भीतर रहने को मजबूर था, लेकिन योग से जुड़े लोगों ने अपने घरों को ही योग केंद्र बनाए रखा। खुशी तो इस बात की है कि हमारी युवा पीढ़ी के साथ छोटे बच्चे भी योग को अपनाने लगे हैं। समागम में फैसला लिया गया कि एक मार्च 2021 को भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल जी के 100वें जन्म दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो आनलाइन समारोह होने जा रहा है, उसमें रूपनगर जिले के योग साधक भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिला सचिव हंस राज सहित जोनल अध्यक्ष राजिदर सैनी, अंजु छाबड़ा, मीनल वासुदेवा, सरोज अग्रवाल, ऊषा शर्मा, आस्मा अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, केएल कपूर, जगदेव सिंह, संजीव मेहरा, बलविदर, निर्मल, नीतू शर्मा, प्रीती, गुरमीत व पूनम आदि भी मौजूद थीं। विदेश में पढ़ाई के इच्छुक काउंसिलिग के लिए 25 तक करें आवेदन संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब सरकार की घर- घर रोजगार व कारोबार योजना के तहत अब विदेशों में पढ़ाई या नौकरी की चाह रखने वालों के लिए फॉरन सेल (विदेश प्रकोष्ठ) शुरू किया गया है।

जिला रोजगार अफसर रमनदीप कौर ने बताया कि इस योजना के तहत काउंसलिग का पहला दौर एक मार्च से शुरू किया जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाली इस काउंसिलिग के लिए विदेशों में पढ़ाई की चाह रखने वाले खुद को विभाग विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए अंतिम तारीख 25 फरवरी समय शाम पांच तक निर्धारित की गई है। इस संबंधी अन्य जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के दफ्तर डीसी कांप्लेक्स, ग्राउंड फ्लोर, रूपनगर में निजीरूप से अथवा हेप लाइन नंबर 85570-10066 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी