सुपर एसएमएस के बिना कंबाइन से धान की कटाई नहीं करें किसान

रूपनगर जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर डॉ. सुमित जारंगल ने विशेष आदेश जारी करते हुए जिले के अंदर सुपर एसएमएस के बिना कंबाइन चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 09:46 PM (IST)
सुपर एसएमएस के बिना कंबाइन से धान की कटाई नहीं करें किसान
सुपर एसएमएस के बिना कंबाइन से धान की कटाई नहीं करें किसान

संवाद सहयोगी, रूपनगर

जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर डॉ. सुमित जारंगल ने विशेष आदेश जारी करते हुए जिले के अंदर सुपर एसएमएस के बिना कंबाइन चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है । उन्होंने अपने आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि जो किसान धान की कटाई के बाद पराली को आग न लगाने की अंडरटे¨कग संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट को देंगे, उन्हें जारी आदेशों से मंजूरी लेने के बाद छूट मिलेगी। उन्होंने अपने आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि जिले केअंदर शाम सात बजे से सुबह दस बजे तककेंबाइन से धान की कटाई करने व पराली को आग न लगाने संबंधी जारी आदेश पहले की तरह लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी