कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जरूर लगवाएं : नीशा जसवाल

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लगातार जारी प्रयासों के अंतर्गत रविवार को भी बीबीएमबी स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ सुपरवाइजर ने लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:00 PM (IST)
कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जरूर लगवाएं : नीशा जसवाल
कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जरूर लगवाएं : नीशा जसवाल

जागरण संवाददाता, नंगल : कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लगातार जारी प्रयासों के अंतर्गत रविवार को भी बीबीएमबी स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ सुपरवाइजर ने लोगों को जागरूक किया। नीशा जसवाल ने बताया कि अस्पताल की पीएमओ डा. शालिनी चौधरी के मार्गदर्शन में लगातार जारी जागरूकता अभियान के तहत रविवार को बीबीएमबी की डबल ए ब्लाक में पहुंचकर लोगों को बताया गया कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस बारे में सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है, लेकिन फिर भी रिस्पास कम है। इसलिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग जरूर वैक्सीन लगवाएं। सरकारी अस्पतालों में लगने वाली वैक्सीन निश्शुल्क व पूरी तरह से सुरक्षित है तथा टीका लगवाने के बाद व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बच सकता है। मास्क लगाने के अलावा जारी एडवाइजरी की पालना के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए यह जानकारी दी है कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें तथा लोगों को भी यह जरूर बताएं कि सभी मास्क अवश्य लगाएं।

अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों का क्रम भी बरकरार है। इस कड़ी में रविवार को शहर के एमलाज संस्थान की डायरेक्टर रुपागना राणा के पिता अरुण कुमार गांधी ने भी कोविशील्ड वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया है। अरुण ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी पूरी तरह से ठीक हैं और वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अन्य लोगों को भी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, तभी हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी