रेलवे फाटक पर तैनात कर्मी पर जानलेवा हमला

पनगर-मो¨रडा रेल ट्रैक पर पड़ते गेट नंबर 24 पर लगे फाटक पर तैनात रेलवे के कर्मचारी पर वीरवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 09:58 PM (IST)
रेलवे फाटक पर तैनात कर्मी पर जानलेवा हमला
रेलवे फाटक पर तैनात कर्मी पर जानलेवा हमला

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर-मो¨रडा रेल ट्रैक पर पड़ते गेट नंबर 24 पर लगे फाटक पर तैनात रेलवे के कर्मचारी पर वीरवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। नॉर्दन रेलवे की अंबाला डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सर¨हद सेक्शन के रूपनगर-मो¨रडा रेलवे मार्ग पर गेट नंबर 24 पर जो रेलवे का फाटक लगा हुआ है, उसपर आठ बजे से पृथ्वी ¨सह (57) पुत्र पांदी राम वासी रेलवे कालोनी मो¨रडा डयूटी पर तैनात था, जिसकी सुबह आठ बजे तक डयूटी थी। डयूटी के दौरान रात लगभग साढ़े बारह (12.30) बजे किसी ने फाटक के कैबिन का दरवाजा खटखटाया। दरवाजे पर दस्तक सुनते ही डयूटी पर तैनात पृथ्वी ¨सह ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उस पर दो अज्ञात लोगों ने बिना कुछ बोले तलवारों के साथ जानलेवा हमला बोल दिया। हमला होते ही पृथ्वी ¨सह ने बचाव के लिए शोर डालना शुरू कर दिया व इससे पहले कि आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होते उससे पहले ही अज्ञात हमलावर पृथ्वी ¨सह को गंभीर रूप से घायल करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मो¨रडा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज जेसी शर्मा अन्य स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे तथा खून से लथपथ पृथ्वी ¨सह को एंबुलेंस 108 के माध्यम से जहां अस्पताल पहुंचाया, वहीं रूपनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंचार्ज सुग्रीव चंद राणा को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही जीआरपी की पूरी टीम एएसआई सुग्रीव चंद राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई तथा गंभीर रूप से घायल एवं अस्पताल में उपचाराधीन पृथ्वी ¨सह के बयानों पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 325, 34 व रेलवे एक्ट की धारा 146 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी