क‌र्फ्यू में डंडा चलाने वाला एएसआइ लाइन हाजिर

पंजाब सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए और लोगों को बचाने के लिए क‌र्फ्यू लगाया है लेकिन क‌र्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस ने डंडा परेड शुरू कर दी है। मंगलवार रात सात बजे के बाद सड़कों पर घूमने वाले और खुली दुकानों में जाकर पुलिस ने खूब डंडा चलाया। एएसआइ बलवंत सिंह ने सिविल अस्पताल के मेन गेट के पास शाम को लोगों की इतनी डंडा परेड की कि उनका डंडा तक टूट गया। एएसआइ ने पहले रेहड़ी वालों पर डंडे बरसाए और फिर शहर के मेन बाजार में स्थित भटनागर स्वीटस की दुकान बंद करवाने के लिए गया तो दुकानदार एक ग्राहक को सामान दे रहा था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:09 AM (IST)
क‌र्फ्यू में डंडा चलाने वाला एएसआइ लाइन हाजिर
क‌र्फ्यू में डंडा चलाने वाला एएसआइ लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, रूपनगर : पंजाब सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए और लोगों को बचाने के लिए क‌र्फ्यू लगाया है लेकिन क‌र्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस ने डंडा परेड शुरू कर दी है। मंगलवार रात सात बजे के बाद सड़कों पर घूमने वाले और खुली दुकानों में जाकर पुलिस ने खूब डंडा चलाया। एएसआइ बलवंत सिंह ने सिविल अस्पताल के मेन गेट के पास शाम को लोगों की इतनी डंडा परेड की कि उनका डंडा तक टूट गया। एएसआइ ने पहले रेहड़ी वालों पर डंडे बरसाए और फिर शहर के मेन बाजार में स्थित भटनागर स्वीटस की दुकान बंद करवाने के लिए गया तो दुकानदार एक ग्राहक को सामान दे रहा था जिसे देख एएसआइ ने दुकान पर मौजूद शुभम पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। एएसआइ ने तीन डंडे शुभम की बाजू पर मारे और युवक की बाजू पर निशान छप गए।

जिला मिठाई विक्रेता यूनियन के महासचिव एवं दुकानदार विष्णु भटनागर ने कहा कि पुलिस ने उसके भाई के साथ धक्का किया है और वह ये धक्का बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के मांग की कि पुलिस की धक्केशाही बंद करवाई जाए। दुकानदार विष्णु भटनागर में डीएसपी के पास एएसआइ पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है।

बाक्स

एसएचओ ने मारे धक्के, बोला गाड़ी में बैठो: राजपाल राजू

शहीद भगत सिंह चौक (बेला चौक) में दुकानदार राजपाल राजू ने भी पुलिस पर धक्के मारने का आरोप लगाया। राजपाल ने कहा कि व्यापारी सरकार का साथ दे रहे हैं फिर भी दुकानदारों से धक्का करना जायज नहीं है। पुलिस रोजाना ही उसे आकर परेशान करती है जब कि वह शाम को साढे छह बजे दुकान बंद कर देता है। मंगलवार को भी एसएचओ सुनील कुमार ने डीएसपी की मौजूदगी में उसे धक्के मारे और पुलिस की गाडी में बैठने के लिए दबाव बनाया।

अकाली और भाजपा नेताओं ने दी संघर्ष की चेतावनी

उधर, अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.दलजीत सिंह चीमा ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की निदा की है। भाजपा के जिला सचिव एडवोकेट रमित केहर ने कहा कि पुलिस दुकानदारों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रही है।व्यापारियों को दबाया जा रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो दुकानदार अपनी दुकानों की चाबियां मुख्यमंत्री के फार्म हाउस में भेजने के लिए मजबूर होंगे।। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि वह दुकानदारों पर ऐसा अत्याचार करे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन छेड़ेगी। एएसआइ लाइन हाजिर: डीएसपी तलविदर रूपनगर के डीएसपी तलविदर सिंह ने बताया कि दुकानदार को डंडे मारने वाले एएसआइ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उसकी विभागीय इंक्वायरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी