बिना मास्क अकालियों ने धर्मसोत के खिलाफ दिया धरना

एससी स्कॉलरशिप के हुए घोटाले के विरोध में बुधवार को महाराजा रणजीत सिंह बाग रूपनगर में यूथ अकाली दल ने रोष प्रदर्शन किया पर यूथ अकाली दल के वर्कर व नेता बिना सामाजिक दूरी बनाए धरने में नारेबाजी करते रहे और नेताओं ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:07 PM (IST)
बिना मास्क अकालियों ने धर्मसोत के खिलाफ दिया धरना
बिना मास्क अकालियों ने धर्मसोत के खिलाफ दिया धरना

जागरण संवाददाता, रूपनगर : एससी स्कॉलरशिप के हुए घोटाले के विरोध में बुधवार को महाराजा रणजीत सिंह बाग रूपनगर में यूथ अकाली दल ने रोष प्रदर्शन किया, पर यूथ अकाली दल के वर्कर व नेता बिना सामाजिक दूरी बनाए धरने में नारेबाजी करते रहे और नेताओं ने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया हुआ था।

इस दौरान यूथ अकाली दल जिला रूपनगर के प्रधान संदीप सिंह कलोता ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार से एससी स्कॉलरशिप स्कीम अधीन प्राप्त हुए 811 करोड़ रुपये की फंड का हिसाब मांगता है। क्योंकि शुरुआती दौर में बेशक यह घोटाला 63 करोड़ रुपये का बताया गया हो लेकिन असलियत यह है कि यह बहुत ज्यादा बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि धर्मसोत को बर्खास्त करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं अकाली नेता आरपी शैली ने कहा कि जब एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने इस मामले की जांच तकरीबन मुकम्मल कर ली थी तो चीफ सेक्रेटरी इस मामले की जांच क्या करेंगे। अब एक निष्पक्ष जांच ही सभी आरोपितों को सामने ला सकती है।

इस मौके पर सरपंच रणजीत सिंह, कुलवीर सिंह असामनपुर, अमनप्रीत सिंह संधू, प्रधान कुनाल वशिष्ट, बलजिदर सिंह मिट्टू, पूर्व पार्षद चौधरी वेद प्रकाश, रजिदर कुमार, सोनी बेगरा, नवरीत सिंह मावी, मनिदरपाल सिंह साहनी, मनप्रीत सिंह गिल, फतेह वड़ैच, गुरदीप सिंह हवेली, रणजीत सिंहू, दविदर सिंह सूरेवाल, राजवीर सिंह गिल, हरविदर सिंह रसूलपुर, बलजीत सिंह काका, दलजीत कुमार, विशाल कुमार, जसवीर सिंह राणा, मोहन सिंह नंगल, चौधरी देव कृष्ण, अशोक कुमार, परमजीत सिंह चेची, जसविदर सिंह बब्बी, रणजीत सिंह जीती, बाल कृष्ण, भारण भूषण हैप्पी, नवीन रूड़ेमाजरा, सतनाम सिंह, दिनेश कुमार माणकूमाजरा, बलजिदर सिंह असमानपुर, एमपी शर्मा, सरपंच बलजिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी