हार के बाद भी शहर के हित में करेंग काम: चड्ढा

रूपनगर में नगर कौंसिल चुनाव में कामयाबी न मिलने पर भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों और वालंटियरों ने निराश होने के बजाय अपने- अपने वार्डों में शहरवासियों की सेवा करने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:14 PM (IST)
हार के बाद भी शहर के हित में करेंग काम: चड्ढा
हार के बाद भी शहर के हित में करेंग काम: चड्ढा

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर में नगर कौंसिल चुनाव में कामयाबी न मिलने पर भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों और वालंटियरों ने निराश होने के बजाय अपने- अपने वार्डों में शहरवासियों की सेवा करने की बात कही है। यहां पर शहरी प्रधान शिव कुमार सैनी और सरपरस्त भाग सिंह मैदान की अगुआई में हुई बैठक में जिला प्रधान वकील दिनेश चड्ढा ने शिरकत की। बैठक में जहां मतदान संबंधी जांच की गई, वहीं उम्मीदवारों ने संतुष्टि जाहिर की कि पार्टी ने मतदान लड़ने का फैसला बहुत लेट लिया थ। उम्मीदवारों को प्रचार के लिए बहुत ही कम समय मिलने के बावजूद सभी ने घर- घर तक पार्टी का एजेंडा पहुंचाया और शहर में अपना वोट बैंक भी दोगना कर10 फीसद किया है। इतने मतदान से शहर की राजनीति में पार्टी की एंट्री हुई है और उम्मीदवार अपने- अपने वार्डों में लोगों के हितों की पहरेदारी कर नए चुनी हुई एमसी से भी ज्यादा मेहनत करेंगे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुरजन सिंह, मीडिया इंचार्ज सुदीप विज्ज, मनजीत सिंह बरनालवी, कुलदीप सिंह गोलियां, बलवंत सिंह चांदपुरी, एडवोकेट गौरव कपूर, विक्रांत चौधरी, प्रवीण, सेहल सिंह, हरविदर सिंह, वार्ड नंबर एक से बलजिदर कौर, वार्ड नंबर दा बलजिदर कौर , वार्ड नंबर तीन परमजीत कौर, वार्ड नंबर चार से अवतार सिंह, वार्ड नंबर छह से संदीप जोशी, 13 से नवप्रीत शर्मा, 14 से चेतन कालिया,16 से संतोख सिंह वालिया, 17 कुलदीप कौर, वार्ड नंबर 18 से जसप्रीत सिंह गिल, 19 से जसविदर कौर शाही व वार्ड नंबर 20 से गुरमेल सिंह भी मौजूद थे। 37 उम्मीदवारों की जमानत जब्त संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: श्री आनंदपुर साहिब नगर कौंसिल मतदान के दौरान 13 वार्डों में 65 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । इनमें से 37 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। अकाली दल के 13 उम्मीदवारों में से आठ, आम आदमी पार्टी के आठ उम्मीदवारों में से छह और भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हुई है। इसके अलावा 42 आजाद प्रत्याशियों में से 21 भी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं।

chat bot
आपका साथी