नई पीढ़ी को नई दिशा देने का किया प्रयास

By Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2012 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2012 06:18 PM (IST)
नई पीढ़ी को नई दिशा देने का किया प्रयास

जागरण संवाददाता, नंगल : भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल इकाई ने सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कविता व शबद कीर्तन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। परिषद अध्यक्ष एडवोकेट अशोक मनोचा की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागी जसप्रीत कौर, जसनीत कौर, जपनीत सिंह, मनजोत कौर, हरनीत कौर, एकता, साइना, नीताशा, प्रतीक्षा, अमृतपाल सिंह, मनदीप सिंह को अव्वल आने पर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल कमेटी के प्रतिनिधियों जसपाल सिंह, बलबीर सिंह सैनी, एसपी सिंह, शरणजीत सिंह आदि ने परिषद के अध्यक्ष अशोक मनोचा व इंजी. केके सूद, चंचल सिंह कंग, आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख डा. सत्यार्थी शर्मा, नानक सिंह बेदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को धर्म संस्कारों से जोड़ने के लिए भारत विकास परिषद के कार्यक्रम निश्चित रूप से नई पीढ़ी को नई दिशा देंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी