आनंदपुर साहिब में 54 अस्थायी दुकानें व सात वाहन जलकर राख

आनंदपुर साहिब गुरु नगरी में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सामने शुक्रवार तड़के अजायब घर के साथ वाली अस्थायी दुकानों और सामने सरोवर वाली साइड आरजी दुकानों में आज सुबह तड़के अचानक आग लगने के कारण देखते ही देखते करीब 54 दुकानें जल कर राख हो गई। इस आग के कारण दो टिप्पर तीन कारें दो स्कूटर भी जल कर राख हो गए। इस आग को दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायरबिग्रेड की चार गाडियों की सहायता से काबू पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 06:31 AM (IST)
आनंदपुर साहिब में 54 अस्थायी दुकानें व सात वाहन जलकर राख
आनंदपुर साहिब में 54 अस्थायी दुकानें व सात वाहन जलकर राख

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब (रूपनगर)

गुरु नगरी में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सामने अजायब घर के साथ वाली व सामने सरोवर वाली साइड की अस्थायी दुकानों में शुक्रवार तड़के लगभग 3.10 बजे अचानक आग लगने से देखते ही देखते लगभग 54 दुकानें जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं, इस आग की चपेट में आने से दो टिप्पर, तीन कारें व दो स्कूटर भी जल कर राख हो गए। इस आग पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंगल और घनौली थर्मल प्लांट से मंगवाई गई फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों की सहायता से काबू पाया गया।

इस बारे में पीड़ित दुकानदार अमरीक सिंह व उसके पड़ोसी मनजिदर सिंह ने बताया कि तड़के पहले अजायब घर की तरफ एक ढाबे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। ढाबे में पड़े गैस सिलेंडर के धमाके के कारण आग ने दोनों तरफ की अस्थायी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सिटी इंचार्ज एएसआइ सरबजीत सिंह कुलगरां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वहीं, अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के 10 मिनट बाद ही फायरब्रिगेड को फोन किया गया। इसके बावजूद लगभग एक घंटे के बाद चार फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मगर, तब तक सभी दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था।

chat bot
आपका साथी