कोरोना के 110 नए केस

जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां 110 नए केस मिले हैं वहीं 256 पीड़ित ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को ग्रामीण में 69 तथा शहरी क्षेत्रों में 41 केस मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 08:21 PM (IST)
कोरोना के 110 नए केस
कोरोना के 110 नए केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां 110 नए केस मिले हैं, वहीं 256 पीड़ित ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को ग्रामीण में 69 तथा शहरी क्षेत्रों में 41 केस मिले हैं। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 430 हो चुकी है। 256 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल एक्टिव केस 1197 हैं। इनमें से 1176 मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है मंगलवार को रूपनगर में 22, मोरिडा में तीन, आनंदपुर साहिब में 53, नंगल उपमंडल में 30 व चमकौर साहिब में दो केस मिले हैं। अभी तक कुल 16730 पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं , जिनमें से 15103 ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल 482473 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 463828 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है जबकि 1485 की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। वहीं सीनियर मेडिकल अफसर कीरतपुर साहिब डा. दलजीत कौर की अगुवाई में कीरतपुर साहिब के एरिया में कोविड वैक्सीनेशन लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में धार्मिक संस्थाओं, खास कर राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास और अन्य सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के सहयोग के चलते ही हम लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए अब कोरोना की वैक्सीनेशन सेहत कर्मचारियों द्वारा घर -घर जा कर शुरू की हुई है। जिसका हर व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर गांव के गणमान्य, सरपंच, पंच, नंबरदार और सोशल वैल्फेयर सोसायटियों के मेंबर घर -घर जा कर वैक्सीनेशन कर रहे सेहत कर्मचारियों के साथ जा कर दूसरी डोज के रहते व्यक्तियों की वैक्सीनेशन करवाएं। जिससे रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

निखिल टंडन--

chat bot
आपका साथी