जिस हवा में सांस ले रहे वो जहरीली हो रही : यशपाल

जागरण संवाददाता, नंगल : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल में वीरवार को डायरेक्टर यशपाल कौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
जिस हवा में सांस ले रहे वो जहरीली हो रही : यशपाल
जिस हवा में सांस ले रहे वो जहरीली हो रही : यशपाल

जागरण संवाददाता, नंगल : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नया नंगल में वीरवार को डायरेक्टर यशपाल कौशल के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर 'प्रकृति से लोगों को जोड़ें' विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 11वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए विचार व्यक्त किए।

स्कूल के मैनेजर वीके सैनी ने छात्रों को बताया कि विश्व स्तर पर यूएनओ की ओर से यह दिवस 1972 से मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। वहीं डायरेक्टर कौशल ने कहा कि प्रकृति हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करती है। जिस हवा में हम हर पल सास लेते हैं वो अब जहरीली होती जा रही है। पीने वाला पानी भी प्रदूषित होता जा रहा है। तकनीकी प्रगति के नाम पर हो रही प्राकृतिक छेड़छाड़ के परिणामस्वरूप पर्यावरण में असंतुलन भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जरूरत है कि हम सब जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास तेज करें। हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ लेनी चाहिए। इसके अलावा अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहएि। उन्होंने कहा कि अगर आज जागरूक ना हुए तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य संकट में पड़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी