कौंसिल बजट के उचित प्रयोग को सिद्धू बनाएं व्यवस्था: राणा

जागरण संवाददाता, नंगल पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 06:32 PM (IST)
कौंसिल बजट के उचित प्रयोग को सिद्धू बनाएं व्यवस्था: राणा
कौंसिल बजट के उचित प्रयोग को सिद्धू बनाएं व्यवस्था: राणा

जागरण संवाददाता, नंगल

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नंगल नगर कौंसिल के ढांचे और विगत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि नंगल में पिछले समय में नियमों की अनदेखी करके करोड़ों की धनराशि पेवर लगाने जैसे कार्यो पर बर्बाद की गई है। उन्होंने आनंदपुर साहिब नगर कौंसिल को आर्थिक रूप से मजबूत करने का सुझाव भी दिया।

शनिवार को नंगल के दौरे पर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद राणा ने कहा कि नंगल नगर कौंसिल का करोड़ों का बजट उचित व पारदर्शी ढंग से खर्चा जाए। शहर वासियों को दिखे कि कहीं काम हो रहा है। उन्होंने सिद्धू से कहा कि वे अपने स्तर पर ऐसी व्यवस्थाएं बनाएं, जिससे शहरवासियों को लाभ मिलने के साथ-साथ नंगल नगर कौंसिल के भरकम बजट का सदुपयोग हो व रोजगार के साधन तथा इनफ्रास्ट्रक्चर भी पैदा हो सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि कैबिनेट मंत्री के ध्यान में लाए गए नंगल नगर कौंसिल तथा विरासत-ए-खालसा आनंदपुर साहिब के सभी मसले हल हो जाएंगे।

इससे पहले सिद्धू का नया नंगल कौंसिल में पहुंचने पर पार्टी वर्करों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी, कौंसिल के पार्षदों के अलावा ब्लाक कांग्रेस संजय साहनी, महासचिव उमाकांत शर्मा, अशोक कुमार स्वामीपुर, अशोक सैनी, दीपक नंदा, परमजीत पम्मा, एसडी सैनी, डा. सोम दत्त पाठक, आरपी बट्टू, प्रदीप सोनी, कैप्टन संतोख सिंह, एसएन शर्मा, ¨रकू बास, नंबरदार गुरदेव चब्बा, सुरेंद्र सिंह पम्मा, राम पाल मनन, राजन साहनी, कपूर सिंह, टोनी सहगल, राजी खन्ना, नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब के प्रधान अमरजीत सिंह वालिया, प्रताप सैनी, डॉ. एसएस बैंस, अनिल राणा, बलराम शर्मा, जनमीत सिंह बंगा, राजेंद्र शर्मा सेक्रेटरी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी