बैंक¨फको ने लगाया गांव बरदार में कर्जा वितरण कैंप

जागरण संवाददाता रूपनगर स्थानीय गांव बरदार में बैंक¨फको द्वारा अपनी स्कीमों को लागू करवाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:58 PM (IST)
बैंक¨फको ने लगाया गांव बरदार में कर्जा वितरण कैंप
बैंक¨फको ने लगाया गांव बरदार में कर्जा वितरण कैंप

जागरण संवाददाता रूपनगर

स्थानीय गांव बरदार में बैंक¨फको द्वारा अपनी स्कीमों को लागू करवाने के लिए एनबीसी, एफडीसी नई दिल्ली के सहयोग से कर्जा वितरण संबंधी कैंप लगाया गया। कैंप में बड़ी संख्या में बरदार व आसपास के गांव के लोगों ने कैंप में हिस्सा लिया तथा शिनाखती कर्ज फार्म भरे गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए फील्ड अधिकारी अंजू पराशर ने बताया कि कैंप सहायक जनरल मैनेजर(वित्तीय) आलोक प्रभाकर, और सहायक जनरल मैनेजर(प्ला¨नग) ते¨जदर ¨सह सिद्धू की अगुवाई में लगाया गया। मुख्य कार्यालय से कैंप में शामिल लागू कर्ता अधिकारी अमरजीत ¨सह तथा फील्ड अधिकारी रूपनगर अंजू पराशर द्वारा कैंप में आए लोगों को कर्ज लेने संबंधी स्कीमों के बारे में जानकारी दी तथा इन स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके फील्ड अधिकारी नवप्रीत कौर लुधियाना, फील्ड अधिकारी राज कुमार रूपनगर तथा सेवादार निर्मल ¨सह द्वारा इच्छुक व्यक्तियों के कर्जा फार्म गए। कैंप को सफल बनाने के लिए स्थानीय सरपंच चेत राम, सरपंच नराता राम (ककौट), लंबडदार दयाल ¨सह, पंच जो¨गदर ¨सह ने कैंप में योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी