नीले कार्डधारकों को बांटा सस्ता गेहूं

जागरण टीम, रूपनगर, घनौली रूपनगर शहर में आज से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नीला कार्ड धारकों को सरक

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 04:29 PM (IST)
नीले कार्डधारकों को बांटा सस्ता गेहूं

जागरण टीम, रूपनगर, घनौली

रूपनगर शहर में आज से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नीला कार्ड धारकों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई सस्ती गेहूं के आबंटन का काम शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को नगर कौंसिल के अध्यक्ष परमजीत ¨सह माक्कड़ ने हरगो¨बद नगर में विभाग के इंस्पेक्टर के माध्यम से नीला कार्ड धारकों को सस्ती गेहूं भेंट करते हुए की। इस मौके पर डिपो होल्डर चौधरी वेद प्रकाश ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नीला कार्ड धारकों के लिए प्रति सदस्य 30 किलो के हिसाब से गेहूं की सप्लाई भेजी गई है, जो दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटी जाएगी।

लोदीमाजरा में बांटी गई नीले कार्ड धारकों को गेहूं

वहीं, घनौली क्षेत्र के गांवों में मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल की आमद से पहले ही लोगों की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री के आठ जुलाई को होने वाले संगत दर्शन के संबंध में लोदीमाजरा एवं घनौली में नीले कार्ड धारकों को गेहूं बांटने की शुरुआत की गई। लोदीमाजरा में गेहूं बांटने की शुरूआत जिला खाद्य एवं आपूर्ति अफसर विनीत कौर सेठी की ओर से की गई। इस दौरान सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अफसर नवीन कुमार बाली, इंस्पेक्टर ब¨रदर सैनी एवं इंस्पेक्टर अमनप्रीत ¨सह, सरपंच कुलदीप कौर, पंच बलबीर ¨सह, सिकंदर ¨सह उपस्थित थे। जबकि गांव घनौली में गेहूं बांटने की शुरूआत चेयरमैन मार्केट कमेटी रूपनगर मनजीत ¨सह ने की। इस मौके पूर्व पंच संगत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी