भक्तों का जत्था श्री दियोट सिद्घ की यात्रा पर पैदल रवाना

जागरण संवाददाता, नंगल हर वर्ष भाखड़ा बांध के रास्ते श्री दियोट सिद्घ स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ जी क

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 06:01 PM (IST)
भक्तों का जत्था श्री दियोट सिद्घ की यात्रा पर पैदल रवाना

जागरण संवाददाता, नंगल

हर वर्ष भाखड़ा बांध के रास्ते श्री दियोट सिद्घ स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की पावन गुफा के दर्शन के लिए जाने वाला जत्था शनिवार प्रात: रवाना हो गया। शिव संकीर्तन मंडल से जुड़े भक्तजनों ने रवाना होने से पूर्व बाबा जी का गुणगान करके समूचे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मंडल के अध्यक्ष सोम नाथ के नेतृत्व में रवाना हुए जत्थे का स्वागत करने पहुंचे भक्त देव राज सोनी, बाबा प्रदीप शर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने गुणगान करते हुए प्रात:काल के वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि भक्तों का जत्था भाखड़ा बांध की गोबिन्द सागर झील के रास्ते से मंदिर की ओर यात्रा करेगा। जत्थे में सुशोभित बाबा बालक नाथ जी के ध्वजों की शोभा देखते ही बनती थी। नंगे पांव पैदल यात्रा करने वाले श्रद्घालुओं की ओर से किए गए संकीर्तन से प्रात:कालीन समूचा वातावरण बाबा जी के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। यूं लग रहा था कि मानो बाबा जी स्वयं भक्तों में आ विराजे हों।

जत्थे में अजमेर सिंह राणा, मोहन पटियाल, राजीव शर्मा, अशोक कुमार आनंद, शशी शर्मा, ओंकार सिंह, राजेश ठाकुर, रणजीत सिंह राणा, कुलदीप डोगरा, मोहन लाल, सोम राज, हैप्पी पटियाल, राजेश पटियाल, दीपक पटियाल, हरप्रीत सिंह हैप्पी, राज कुमार, राजेश राणा, बलवीर सिंह, कर्ण राणा, अजय शर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

chat bot
आपका साथी