गैंगरेप मामले में नेशनल एससी कमीशन ने लिया संज्ञान

जागरण संवाददाता, रूपनगर रंगीलपुर में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप के मामले में नेशनल एससी कमीशन ने

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2015 01:59 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2015 01:59 AM (IST)
गैंगरेप मामले में नेशनल एससी कमीशन ने लिया संज्ञान

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रंगीलपुर में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप के मामले में नेशनल एससी कमीशन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए स्टेट एससी कमीशन को तुरंत एक्शन लेने की हिदायत दी है। साथ ही कमशीन ने रूपनगर की डीसी तनु कश्यप तथा एसएसपी व¨रदरपाल ¨सह को 27 जुलाई को दिल्ली तलब किया है। इधर, कमीशन के उपचेयरमैन डॉ. राज कुमार वेरका की हिदायत के बाद स्टेट एससी कमीशन के डायरेक्टर राज कुमार चंदेला ने रंगीलपुर में दौरा किया। डायरेक्टर ने इस दौरान रंगीलपुर में पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जताई तथा उनके साथ हुए घटनाक्रम को सुना। इसके बाद वो ¨सघ भगवंतपुर पुलिस स्टेशन गए तथा वहां पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई देखी।

खुद आना था डॉ.वेरका ने, लेकिन अचानक रद कर दिया कार्यक्रम

पहले नेशनल एससी कमीशन के उप चेयरमैन डॉक्टर राजकुमार वेरका ने खुद रूपनगर आकर मामले की इंकवायरी की योजना बना ली थी, लेकिन एन मौके पर निजी व्यस्तता के चलते उन्हें प्रोग्राम रद करना पड़ा और उन्होंने स्टेट एससी कमीशन के डायरेक्टर को मौके पर जाकर जांच करने की हिदायत दी। डॉ. वेरका ने प्रेस वक्तव्य में कहा कि मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को रिलीफ फंड जल्दी जारी करने के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि 20 जुलाई की रात रूपनगर की धर्मशाला में रह रहे बिहार के एक परिवार की दो सगी बहनों के साथ गैंग रेप किया गया है। इस मामले में वीरवार डॉ.राज कुमार वेरका ने रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर तथा एसएसपी को शाम पांच बजे पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में नोटिस जारी कर बुलाया था, लेकिन निजी कारणों की वजह से ये दौरा रद करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी