पेंशनर्स ने मांगों को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता, रूपनगर पंचायती राज के पेंशनर्स की ओर से महाराजा रणजीत ¨सह बाग रूपनगर में मांगों

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 08:29 PM (IST)
पेंशनर्स ने मांगों को लेकर दिया धरना

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पंचायती राज के पेंशनर्स की ओर से महाराजा रणजीत ¨सह बाग रूपनगर में मांगों की पूर्ति के लिए धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने डीसी के माध्यम से विकास तथा पंचायत मंत्री पंजाब को अपनी मांगों के लेकर मांगपत्र सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए निर्मल ¨सह लोदीमाजरा, पंजाब राज्य कर्मचारी दल के सहायक प्रधान ज्ञान ¨सह घनौली, महासचिव जगीर ¨सह, सिलाई टीचर यूनियन की प्रधान कुलवंत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार पंचायत राज्य के पेंशनर्स की पेंशन रेगुलर करने तथा उनकी पूरी सर्विस देने के लिए पेंशन, पेंशनरों की आयु 65-70 साल होने तथा उनकी पेंशन में 5 से 10 फीसद तक की वृद्धि जैसे मांगों को पूरा करने में आलस्य अपना कर बैठी है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर कभी पीछे नहीं हटेंगे तथा 29 जुलाई को पंचायत दफ्तर के निर्देशक के समक्ष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डीए की सभी किश्तों के बकाए तथा जनवरी से महंगाई भत्ता की किश्त देने की मांग की है। प्रदर्शन में गांव मनसूहां के पंचायत सचिव सु¨रदर ¨सह की मौत पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर सीनियर सहायक प्रधान रा¨जदर प्रशाद महितोत, न¨रदर ¨सह चमकौर साहिब, रामअसर माहिलपुर, बल¨वदर ¨सह बलाचौर, सरबजीत ¨सह खेड़ी, प्रेंम चंद रोपड़, बलजीत ¨सह घनौली, पुष्पा देवी, चरनजीत ¨सह, पवन गुप्ता, गुरमुख ¨सह लौंगिाया आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी