एनएफएल के कांट्रेक्ट कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन समाप्त

जागरण संवाददाता, नंगल नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के बैगिंग प्लांट के कांट्रेक्ट कर्मचारियो

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 06:34 PM (IST)
एनएफएल के कांट्रेक्ट कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन समाप्त

जागरण संवाददाता, नंगल

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के बैगिंग प्लांट के कांट्रेक्ट कर्मचारियों का चार दिन तक चला रोष प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया। संघर्ष कर रहे कर्मचारियों की मांगें पूरी होने के बाद सभी कर्मचारी पुन: ड्यूटी पर लौट गए हैं। कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के प्रधान प्रेम कुमार ने बताया कि लगभग 15 मांगों को लेकर यूनियन की ओर से संघर्ष शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि एचबीपी सक्सेना एंड कंपनी के पास काम करने वाले मजदूरों ने मैनेजमेंट के समक्ष लगभग 15 मांगें रखी थीं, जिनमें से एक को छोड़ कर सभी मांगें मान ली गई हैं। इसलिए उम्मीद है कि लंबे समय से परेशानी झेल रहे कर्मचारियों को अब राहत मिल जाएगी। इस मौके पर यूनियन के संजीव कुमार, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, करनैल सिंह, विक्रम, कमलजीत, जोगिंदर सिंह, अश्वनी कुमार, संजय कुमार, जसवंत सिंह, अरविंद कुमार, रमेश कुमार, संजीव, राजेंद्र कुमार, सोम नाथ, सुखदेव, राज कुमार, अनिल कुमार आदि ने संघर्ष में सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा है कि आने वाले दिनों में भी कर्मचारी अपनी एकजुटता को बनाए रखें ताकि अमन-शांति से कर्मचारी अच्छे वातावरण में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

chat bot
आपका साथी