रयात-बाहरा ने छात्रों को दी नि:शुल्क करियर काउंसलिंग

सुभाष शर्मा, नंगल (वि) रयात-बाहरा ग्रुप की ओर से नंगल के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित नि:शुल्क काउ

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 05:37 PM (IST)
रयात-बाहरा ने छात्रों को दी नि:शुल्क करियर काउंसलिंग

सुभाष शर्मा, नंगल (वि)

रयात-बाहरा ग्रुप की ओर से नंगल के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित नि:शुल्क काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्रों को उनके करियर संबंधी जागरूक किया गया। सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाहन के तहत सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग इंट्रेक्शन कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों छात्रों को रयात-बाहरा ग्रुप में शिक्षा हासिल करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कौड़ा ने बताया कि उनके संस्थान में छात्रों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी व अन्य तरह की शिक्षा देने के साथ-साथ इस बात पर भी ध्यान रखा जा रहा है कि छात्रों की सही प्लेसमेंट हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के क्रिएटिव विजन के योग्य मार्गदर्शन में अच्छे प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए ही रयात बाहरा ग्रुप अपने यहां विभिन्न प्रकार की डिग्रियों का प्रशिक्षण दे रहा है। प्लेसमेंट के लिए ग्रुप की ओर से विप्रो, टाटा, डेनसो, सिपला, आदित्य बिरला ग्रुप, एमकाडोस, इनफोसिस, मारुति, महेंद्रा, हीरो जैसी नामी कंपनियों के साथ भी संबंध स्थापित कर चुका है, जिसके माध्यम से संस्थान में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों का प्लेसमेंट किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए आदित्य बिरला ग्रुप नार्थ इंडिया के रीजनल मैनेजर इंद्रप्रीत सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित करीब 200 छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि वे अपने प्रशिक्षण को इस तरह से अनुभव से लैस करें ताकि वे प्लेसमेंट के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में रयात ग्रुप रूपनगर कैंपस के डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग संजीव भाटिया ने भी यह बताया कि उनके यहां दिए जा रहे विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षणों व कोर्सो में प्लेसमेंट को विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। रयात इंजीनियरिंग कॉलेज के पि्रंसिपल मनोज बाली ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मकसद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अनिवार्य जानकारी प्रदान करना है। प्रिंसिपल विजय कुमार ने स्कूल में पहुंचे रयात ग्रुप के ज्वायंट मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कौड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि रयात संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी