हवलदार की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत

संवाद सहयोगी, कुराली : ब्लाक माजरी पुलिस चौकी में तैनात पंजाब पुलिस के एक हवलदार की ड्यूटी के द

By Edited By: Publish:Sun, 16 Nov 2014 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Nov 2014 07:52 PM (IST)
हवलदार की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत

संवाद सहयोगी, कुराली :

ब्लाक माजरी पुलिस चौकी में तैनात पंजाब पुलिस के एक हवलदार की ड्यूटी के दौरान आज रहस्मय स्थिति में गोली लगने कारण मौत हो गई। चौकी में हुई हवलदार की मौत के बाद पुलिस ने कई घंटे मामले का भेद नहीं खुलने दिया और अंत तक इस मामले को दबाने में जुटी रही। पुलिस द्वारा इस संबंधी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस चौकी माजरी में गत एक वर्ष से तैनात हवलदार निर्मल ¨सह की मौत का रहस्य आज तब खुला जब उसके पारिवारिक सदस्यों ने सुबह विवाह समागम में शामिल होने के लिए उसको फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। जरनैल ¨सह तथा अन्यों ने बताया कि फोन पर कई बार संपर्क करने के बाद लगभग सुबह 6 बजे पुलिस चौकी के किसी मुलाजिम ने निर्मल ¨सह का फोन सुना और बताया कि उसे चोट लगी है। उन्होंने बताया कि फोन सुनने के वाले मुलाजिम ने उनको चौकी पहुंचने के लिए भी कहा, लेकिन घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि जब वह कुछ समय के बाद माजरी चौकी पहुंचे तो निर्मल ¨सह का खून से लथपथ शव चौकी के मुख्य मुंशी के कमरे में पड़ा था।

उन्होंने निर्मल ¨सह पुत्र अजीत ¨सह वासी सणाना (रूपनगर ) की हुई मौत पर शंका प्रकट की। मृतक के परिवारिक सदस्यों तथा मीडिया के मौके पर पहुंचने तक पुलिस चौकी की पूरी तरह से तालाबंदी की हुई थी। पुलिस मुलाजिमों ने किसी भी मीडिया कर्मी को अंदर नहीं जाने दिया। इसी दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने जब मृतक की मौत संबंधी मीडिया को जानकारी देने की कोशिश की तो पुलिस मुलाजिम बारी-बारी मृतक के पारिवारिक सदस्यों को बहाने लगाकर कर मीडिया से दूर करते रहे।

हैरानी इस बात की है कि सुबह 6 बजे की घटना के बाद भी हवलदार को किसी ने अस्पताल पहुंचाने की जरूरत नही समझी। तथा मृतक के परिवार को पुलिस द्वारा सूचित नहीं किया गया। सूत्र बताते हैं कि मृतक हवलदार की कुछ समय पहले बदली भी हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना मुखी पवन कुमार, डीएसपी खरड़ जे एस चीमा और एसपी मोहाली हरपाल ¨सह मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कई घंटे मृतक के पारिवारिक सदस्यों के साथ गुप्त बैठक की। एसपी हरपाल ¨सह ने संक्षेप में बताया कि मृतक सुबह अपनी राईफल साफ कर रहा था। जिस दौरान अचानक गोली चल गई और निर्मल ¨सह को लग गई तथा उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी बल¨वदर कौर के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की गई है। मृतक के गांव में उसके अंतिम संस्कार दौरान उसको पुलिस द्वारा अंतिम सलामी दी।

chat bot
आपका साथी