एक करोड़ के विकास कार्यो के प्रोजेक्ट शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल : नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 17 में करीब एक करोड़ की लागत से शुरू हो चुके विकास

By Edited By: Publish:Sat, 11 Oct 2014 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 11 Oct 2014 05:27 PM (IST)
एक करोड़ के विकास कार्यो के प्रोजेक्ट शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल :

नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 17 में करीब एक करोड़ की लागत से शुरू हो चुके विकास कार्य के तहत मां दुर्गा चौक अजौली मोड़ से नंगल डैम तक दोनों तरफ स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पीएसीएल व पीएनएफसी के मध्य चार लाख की लागत से हाई मास्ट लाईट लगाने के प्रोजेक्ट पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। यह जानकारी बीजेपी लोकल बॉडी सेल जिला रूपनगर के अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद अशोक पुरी ने दैनिक जागरण को देते हुए बताया कि वार्ड के तहत पीएसीएल से अजौली मोड़ तक 28 लाख की लागत से सड़क पर प्रीमिक्स बिछाने का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के उद्योग, वाणिज्य एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल के आदेशों से होने जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यो के तहत पीएसीएल व पीएनएफसी के रिहायशी इलाके में पेवर लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि अजौली मोड़ के निकट रेन शेल्टर के काम भी अंतिम चरण पर पहुंच चुके हैं। अजौली मोड़ के निकट शास्त्री मार्केट में विभिन्न भव्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शैड तैयार करने तथा नाले को अंडर ग्राउंड करने के प्रोजेक्ट पास हो चुके हैं जबकि सब्जी मंडी के निकट पेवर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य उद्योग मंत्री के आदेशों से ही शुरू हुए हैं। परिणामस्वरूप इन कार्यो के पूरा हो जाने से वार्ड वासियों की सुविधाओं में इजाफा हो जाने के साथ-साथ वार्ड की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाएगी।

23.80 लाख से बनेगा नया मार्ग

अजौली मोड़ से हिमाचल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग की लंबे समय से बरकरार दुर्दशा समाप्त होने के दिन नजदीक आ गए हैं। पार्षद अशोक पुरी ने बताया कि 23.80 लाख की लागत से सड़क को नया बनाने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट पर एक माह के भीतर ही काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी