सेवा दिवस के रूप में पौधरोपण से मनाया प्रकाशोत्सव

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:00 AM (IST)
सेवा दिवस के रूप में पौधरोपण से मनाया प्रकाशोत्सव

फोटो 30 एनजीएल 10 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल

श्री गुरु हरिकिशन साहिब जी का प्रकाशोत्सव सेवा दिवस के रूप में मनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल नंगल ईकाई ने गुरुद्वारा सिंह सभा नया नंगल में अखंड पाठ का भोग डालकर लोक कल्याण के लिए अरदास की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए गुरुद्वारा के प्रधान जगमोहन सिंह, करनैल सिंह, सर्कल के हरजीत सिंह आदि ने गुरुद्वारा प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाकर यह संदेश दिया कि सभी को पर्यावरण स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इस मौके पर हरचरण सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, हरभजन सिंह, अमरीक सिंह बेला, अजीत सिंह और माता गुजरी स्त्री सत्संग सभा के भक्तों ने भी पौधे लगाकर वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने की वचनबद्धता दोहराई।

chat bot
आपका साथी