भैणी पर दर्ज मामला वापस हो : बजरूड़

By Edited By: Publish:Mon, 14 Jul 2014 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jul 2014 11:31 AM (IST)
भैणी पर दर्ज मामला वापस हो : बजरूड़

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर जिले के अकाली नेता जगतार सिंह भैणी पर दर्ज किया गया मामला आधारहीन है, इसलिए इस मामले को वापिस लिया जाना चाहिए। यह बात यहां सिविल अस्पताल में सिख स्टूडेंट फेडरेशन (ग्रेवाल) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुपिंदर सिंह बजरूड़ ने कही। उन्होंने कहा कि भैणी सच्चे व वफादार अकाली नेता हैं। ज्ञात रहे पिछले दिनों भैणी पर इरादा कत्ल का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करते हुए अदालत के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। जेल में उनकी सेहत खराब होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बजरूड़ ने कहा कि संत समाज के अध्यक्ष बाबा हरनाम सिंह धूमा ने भी इस मामले को राजनीति से प्रभावित बताया है। उन्होंने कहा कि बाबा हरनाम सिंह के नेतृत्व में भैणी के पक्ष में फेडरेशन हर संघर्ष में शामिल होने को तैयार है। इस मौके पर प्रदीप सिंह सहित बलवंत सिंह, नरिंदर सिंह, नंबरदार गुरदेव सिंह, मनदीप सिंह, दर्शन सिंह, लखविंदर सिंह तथा सरवण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी