हॉस्टल में ज्यादा दाम दूध की सप्लाई कर रहा वेरका : यादविंदर

पंजाबी यूनिवर्सिटी में वेरका अपनी मनमर्जी से बॉयज हॉस्टल में ज्यादा रेट पर दूध सप्लाई कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 11:36 PM (IST)
हॉस्टल में ज्यादा दाम दूध की सप्लाई कर रहा वेरका : यादविंदर
हॉस्टल में ज्यादा दाम दूध की सप्लाई कर रहा वेरका : यादविंदर

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में वेरका अपनी मनमर्जी से बॉयज हॉस्टल में ज्यादा रेट पर दूध सप्लाई कर रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस के प्रधान यादविदर सिंह यादू ने कहा कि वेरका यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल भगत पूरण सिंह, भाई वीर सिंह, होमी भाभा हॉस्टल, शहीद भगत सिंह व बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल में बिना सर्कुलेट के छह लीटर की पेकिग फरवरी से अगस्त तक लड़कियों के हॉस्टल में 208 रुपये में दी जा रही है।

वहीं, बॉयज हास्टल में 220 रुपये रेट से सप्लाई किया गया। इसके अलावा अगस्त और सितंबर में 232 रुपये के हिसाब से दूध आया। उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज उनके पास हैं, में वेरका ने माना कि वह अपनी मर्जी से रेट में बढ़ावा करके दूध की सप्लाई कर रहा है। इससे पहले वेरका ने बीटेक हॉस्टल बंदा सिंह बहादर को 60 हजार रुपये वापस भी किए। इसी तरह बॉयज हॉस्टल में फरवरी से अब तक करीब 40-50 हजार का मामला सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन, प्रोवोस्ट व हॉस्टल के वार्डन की मिलीभगत की आशंका है। अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए स्टूडेंट्स पर दबाव भी डाला जा रहा है। इस बार अक्टूबर की पहली तारीख को दूध महंगे रेट पर भेजा गया जबकि इसका सर्कुलर आठ अक्टूबर को निकाला गया है। इस अवसर पर खलील खान, बलजीत सिंह, लखवीर सिंह, जतिदर सिंह, सुखपाल सिंह, मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, धर्मिदर सिंह व अवतार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी