आफलाइन एग्जाम के खिलाफ वीसी दफ्तर के आगे धरना

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ललकार और पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आनलाइन एग्जाम लेने की मांग को लेकर कैंपस में रोष मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:21 PM (IST)
आफलाइन एग्जाम के खिलाफ वीसी दफ्तर के आगे धरना
आफलाइन एग्जाम के खिलाफ वीसी दफ्तर के आगे धरना

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, ललकार और पंजाब रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आनलाइन एग्जाम लेने की मांग को लेकर कैंपस में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान छात्र नेता संदीप कौर ने कहा कि यूनिवर्सिटी व कालेजों द्वारा विद्यार्थियों को आधी अधूरी आनलाइन पढ़ाई करवाई गई है। जिसके चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो सकी। अब यूनिवर्सिटी ने आफलाइन एग्जाम लेने का फरमान जारी कर दिया है। इसके चलते विद्यार्थियों में रोष है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का मकसद है कि विद्यार्थियों की रीअपीयर निकालकर लाखों रुपये जमा किए जाएं। इस दौरान विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च निकाला और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके बाद विद्यार्थियों ने वीसी दफ्तर के आगे धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डा. अनुपमा ने धरने वाली जगह पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ मीटिग की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को भरोसा दिया कि एग्जाम आफलाइन नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी फैसला अगले समय में होने वाली मीटिग में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए सेमेस्टर की चल रही या फिर चलने वाली क्लासें आफलाइन मोड में तीन अगस्त से ही शुरू होगी, जिसका नोटिस जारी कर दिया गया है। डा. अनुपमा के भरोसा देने के बाद विद्यार्थियों ने अपना धरना खत्म किया।

chat bot
आपका साथी