लावारिस पशुओं को लेकर दिया धरना

आम आदमी पार्टी की तरफ से शहर में लावारिस पशुओं को लेकर तहसील परिसर के बाहर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 12:29 AM (IST)
लावारिस पशुओं को लेकर दिया धरना
लावारिस पशुओं को लेकर दिया धरना

जेएनएन, समाना : आम आदमी पार्टी की तरफ से शहर में लावारिस पशुओं को लेकर तहसील परिसर के बाहर धरना दिया। इस दौरान तहसीलदार समाना संदीप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र दिया गया। आप पार्टी नेता चेतन सिंह जोडामाजरा के नेतृत्व में दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि शहर के दिन प्रतिदिन लावारिस जानवरों की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। जिसको लेकर आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां तक कि इन लावारिस जानवरों की वजह से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। मांगपत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की तरफ से समाना के पास गांव गाजीपुर में सरकारी गौशाला का भी निर्माण कराया गया है। जानवरों से परेशान होकर अगर कोई संस्था लावारिस जानवरों को पकड़ कर गाजीपुर गौशाला में डालने जाते है तो गौशाला प्रबंधक इन जानवरों को आपने पास रखने से साफ इंकार करते है। गौशाला प्रबंधक जानवरों को छोड़ने गए लोगों से क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाधीश से लिखित तौर पर लाने की शर्त रखते है। जिससे जानवर छोड़ने गए लोगों को वहा से खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि गौशाला प्रबंधक केवल नगर कौंसिल द्वारा पकड़े गए लावारिस जानवरों को ही अपने पास रखती है। उन्होंने मांग की शहर में बढ़ रहे लावारिस जानवरों का तुरंत हल निकाला जाए नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस अवसर पर आप पार्टी के जिला प्रधान चेतन सिंह जोड़ामाजरा, विधानसभा समाना प्रधान बलकार सिंह गज्जुमाजरा, शिव सेना नेता राजन लूंबा, डॉ. हरमेश सिंह, गुरदेव सिंह, गुरनैब सिंह कुलबुरछां, हरिदर सिंह, गुरप्यार सिंह और अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी