रोजगार के लिए युवाओं का विदेशी रुख, खतरे की घंटी

मंडी गोबिदगढ़ पेंशनर एंड सीनियर सिटीजन एसोसिएशन रजि. मंडी गोबिदगढ़ की बैठक एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:25 AM (IST)
रोजगार के लिए युवाओं का विदेशी रुख, खतरे की घंटी
रोजगार के लिए युवाओं का विदेशी रुख, खतरे की घंटी

आचार संहिता खत्म होते ही सरकार पूरी करें पेंशनर्स की मांगें-पेंशनर्स संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : पेंशनर एंड सीनियर सिटीजन एसोसिएशन रजि. मंडी गोबिदगढ़ की बैठक एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े युवाओं का विदेशों की ओर रुख, देश के लिए खतरे की घंटी करार दिया गया वहीं इस विषय पर सभी लोगों ने अपने विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हरमिदर सिंह भाटिया, विद्या सागर पराशर, प्यारे लाल गोयल रिटा प्रिसिपल, गुरपाल सिंह रिटा. प्रिसीपल, अशोक कुमार तथा अवतार सिंह भाटिया आदि शामिल थे।

बैठक में कोषाध्यक्ष हरमेश चंद ने गत वित्त वर्ष के जमा-खर्च का विवरण दिया, जिसे एकमत से सभी ने पारित किया गया। एसोसिएशन की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई रिटायर कर्मचारियों ने नए सदस्यों शामिल हुए। बैठक में प्रधान बलदेव सिंह ने पेंशनरों की देर से लटक रही मांगों प्रति सरकार की उदासीनता पर चिता जताई तथा मांग की कि आचार संहिता समाप्त होते ही पेंशनरों की मांगे पहल के आधार पर पूरी की जाएं। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान बलदेव सिंह, महासचिव विद्या सागर पराशर, उप प्रधान जतिन्दर सिंह, सचिव मास्टर लाल चंद, खजांची हरमेश चंद, प्रैस सचिव बी.आर. वर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जरनैल सिंह तथा ओपी गुलाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी